Suspend: सतना में खनिज अधिकारी दूसरी बार  सस्पेंड, लापरवाही करने पर अवर सचिव ने लिया एक्शन 

Suspend: सतना में खनिज अधिकारी को लापरवाही बहुत भारी पड़ गई.  लापरवाही करने पर अवर सचिव ने सस्पेंड कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के प्रभारी खनिज अधिकारी एच पी सिंह को अवर सचिव खनिज साधना विभाग ने निलंबित कर दिया है. निलंबन की मुख्य वजह यह है कि उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष के अनुसार ईटीपी पर गौर नहीं किया. जिससे संख्या में दोगुने से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.सतना जिले में पोस्टिंग के दौरान खनिज अधिकारी पर यह दूसरी बार कार्रवाई हुई है.

सतना जिले की स्थिति बेहद निराशाजनक

संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म के निर्देश पर जिला सतना के खनि शाखा प्रभारी अधिकारी एचपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है. संचालनालय से बीते 3 जुलाई 2025 को  पत्र जारी हुआ था जिसमें कहा गया है कि 27 जून को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की समीक्षा बैठक में सतना जिले की स्थिति बेहद निराशाजनक पाई गई. विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष की समान अवधि में जिले की औसत दैनिक ई-टीपी (ETP) 1226 से घटकर मात्र 482 रह गई है. यह गिरावट अत्यंत चिंताजनक कही जा रही है.

प्रकरण भी लंबित मिले

 जिले में क्षेत्र उपलब्धता के 3 प्रकरण एवं खदानों के लेप्स प्रपोजल के 5 प्रकरण लंबित मिले हैं. संचालनालय ने इसे खनि शाखा की कार्यप्रणाली में लापरवाही एवं उदासीनता का माना है. ऐसे में पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया कि प्रभारी अधिकारी एचपी सिंह ने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं किया और कार्यालय पर पर्याप्त नियंत्रण रखने में विफल रहे.

क्षेत्रीय कार्यालय रीवा से अटैच

स्वेच्छाचारिता और घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित एचपी सिंह को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. निलंबन अवधि में मुख्यालय संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म, क्षेत्रीय कार्यालय रीवा तय किया गया है.

ये भी पढ़ें Oscar 2026: "होमबाउंड" का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन; CM मोहन बोले - MP के लिए गौरव का क्षण, यहां हुई पूरी शूटिंग

Advertisement

Topics mentioned in this article