​Bus Accident: यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, मची चीख पुकार, नशेड़ी ड्राइवर हुआ फरार 

Panna Bus Accident: पन्ना में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक यात्री बस पेड़ से टकरा गई है. बस में सवार कई यात्री घायल हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Panna ​Bus Accident: मध्य प्रदेश के पन्ना से एक बड़ी खबर है. यहां रफ्तार के जुनून और नशे की लत ने दर्जनों जिंदगियों को मौत के मुहावे पर खड़ा कर दिया. ​मामला नेशनल हाईवे 39 का है, जहां सतना से इंदौर जा रही एक स्लीपर बस सकरिया मोड़ के पास अचानक बेकाबू होकर जंगल में जा घुसी. गनीमत रही कि रास्ते में एक मजबूत पेड़ आ गया, जिसने मौत और यात्रियों के बीच दीवार बनकर कई जान बचा ली. वरना आज पन्ना के जंगलों से चीखें नहीं, लाशें निकलतीं.

नशे में धुत था ड्राइवर

यात्रियों का आरोप है कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में पूरी तरह धुत था. उसे सवारियों की जान की फिक्र नहीं थी. बस में छात्र थे, कर्मचारी थे, जिन्हें कल इंदौर पहुंचना था, लेकिन ड्राइवर की एक लापरवाही ने उनके सपनों और सफर दोनों को लहूलुहान कर दिया. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से रफूचक्कर हो गया. यात्रियों ने जब बस कंपनी के तथाकथित 'हेल्पलाइन नंबर' पर फोन किया, तो वहां से भी किसी तरह का जवाब नहीं मिला. मदद के नाम पर ठेंगा दिखा दिया गया. 

घायलों को भेजा अस्पताल

सूचना के करीब 40 मिनट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल घायलों को देवेंद्रनगर और पन्ना जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है . पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का पहला दौरा विवादों में, धारा 144 के बीच आयोजन से आमजन परेशान

ये भी पढ़ें "TI मेरा क्या कर लेगा? BJP पार्षद पति ने रेप कर बनाया Video..." महिला ने लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

Topics mentioned in this article