Cyber Crime: गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और खाते से उड़ गए 97 हजार रुपए, जानें क्या है पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश के सतना में साइबर फ्रॉड का एक और बड़ा मामला सामने आया है. यहां गूगल पर एक व्यक्ति ने कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और खाते से 97 हजार रुपए उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में साइबर क्राइम को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां गूगल पर एक व्यक्ति को कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना खूब महंगा पड़ गया. ऐसा करते ही उनके अकाउंट से 97 हजार रुपए खाते से उड़ गए. ये देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. अब पीड़ित थाने के चक्कर काटने को मजबूर हो गया है. आरोप है कि पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है. मामला कोलगवां थाना क्षेत्र का है.  

ऐसे हुआ ठगी का शिकार

सिद्धार्थ नगर वार्ड क्रमांक 8 के निवासी शीतला प्रसाद त्रिपाठी बुधवार की शाम 4:20 बजे गूगल पर फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर नंबर खोजा तो उन्हें एक नंबर मिला जो असल में ठगों का नंबर था. कॉल पर बात करने वाले शख्स ने बड़े  ही व्यवहारिक अंदाज में बात की और मदद का भरोसा दिया.

Advertisement
उसने फोन पे पर 5 रुपए का ट्रांजेक्शन करने को कहा और स्क्रीन शेयरिंग की एक लिंक भेजी. गलती से शीतला प्रसाद ने उस लिंक को स्वीकार कर लिया. जिससे ठग को पीड़ित के मोबाइल में की जा रही सारी गतिविधियां मिलने लगी.

बैंक बैलेंस चेक करने के नाम पर जाना पासवर्ड

आरोपी ने उन्हें अपना बैलेंस चेक करने को कहा जिससे ठग को पीड़ित का पासवर्ड का पता चल गया. इसके बाद ठग ने पहले 94 हजार 67 रुपए और फिर 3 हजार 1 रुपए उनके खाते से सेन्ट्रल बैंक के किसी खाते में ट्रांसफर कर लिया. जब अचानक बैलेंस कटने का नोटिफिकेशन आया तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें Election: : BJP की बड़ी कार्रवाई... 89 बागी नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, देखें नाम

Advertisement

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

पीड़ित ने तुरंत बैंक को सूचना दी और कोलगवां थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी चाही. लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पत्र तो  ले लिया लेकिन मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की. शीतला प्रसाद ने ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की लेकिन अब तक उन्हें पुलिस की तरफ से कोई ठोस मदद नहीं मिली है. शीतला प्रसाद अब अपनी गाढ़ी कमाई वापस पाने के लिए न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं.लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस ठगों तक पहुंचने के लिए गंभीर प्रयास करेगी? हालांकि इस मामले में कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने कहा कि पीड़ित का आवेदन ले लिया गया है. प्रकरण की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें Gariaband: शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर सो गए गुरुजी, अब होगी कड़ी कार्रवाई


 

Topics mentioned in this article