Suicide or Murder: घर से तीन किमी दूर जंगल में पेड़ से एक ही दुपट्टे से लटके मिले नाबालिग चचेरे भाई-बहन

Suicide Case: घर से तीन किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ से एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे से झूलते मिले नाबालिग चचेरे भाई-बहन की घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. सभी के मन में यह सवाल है कि दोनों किशोर-किशोरी ने ऐसा आत्मघाती कदम आखिर क्यों उठाया?  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Minor brother and sister found hanging from a tree in satna

Brother-Sister Suicide: सतना जिले में सोमवार को एक हैरतअंगेज मामला सामने आया, जहां एक चचेरे भाई-बहन एक ही दुपट्टे से बने फांसी के फंदे से लटके हुए मिले. दोनों चचेरे भाई-बहन का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला. बड़ी बात यह है कि मृतक दोनों चचेरे भाई-बहन नाबालिग बताए जा रहे हैं और शनिवार शाम से ही लापता थे.

घर से तीन किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ से एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे से झूलते मिले नाबालिग चचेरे भाई-बहन की घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. सभी के मन में यह सवाल है कि दोनों किशोर-किशोरी ने ऐसा आत्मघाती कदम आखिर क्यों उठाया?

ये भी पढ़ें-Viral News: इंटरनेट पर वायरल हुए दोनों 'तेजस्वी लोग' गिरफ्तार, भोपाल में रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी थी कार  

एक पेड़ से लटके मिले दोनों चचेरे भाई-बहन के शव

मामला बरौंधा थाना अंतर्गत कुठिला पहाड़ गांव का है. एक पेड़ से लटके मिले दोनों चचेरे भाई-बहन का शव घर से तीन किलोमीटर एक जंगल में पाया गया. नाबालिग चचेरे भाई-बहन का शव मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों के अनुसार दोनों भाई-बहन शनिवार शाम करीब चार बजे घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे.

शनिवार शाम से ही लापता थे दोनों चचेरे भाई-बहन

रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार शाम से लापता दोनों चचेरे भाई-बहन की तलाश परिजन कई जगह भटके, लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला. फिर ग्रामीणों की मदद से परिजन जंगल में दोनों को तलाशना शुरू किया. शनिवार को रातभर खोजने के बाद रविवार सुबह दोनों भाई-बहन के शव गांव से तीन किमी दूर जंगल में एक पेड़ से लटकते हुए मिले.

ये भी पढ़ें-Martyr Status: ग्वालियर के सुशील शर्मा को मिलेगा 'शहीद' का दर्जा, मुंबई टेरर अटैक में बचाई थी सैंकड़ों पैसेंजर्स की जान! 

फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. अभी तक चचेरे भाई-बहन की आत्महत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई है. मामले पर पुलिस का कहना है कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही मामले पर कुछ कह पाएगी.   

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मामले में करेगी खुलासा

सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरौंधा थाना पुलिस दोनों नाबालिगों के शवों को नीचे उतरवाकर पंचनामा किया और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पूछताछ के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Collision: पेड़ से टकराई एमयूवी कार, 3 पैसेंजर की मौत और 15 घायल, वाहन में कुल 20 लोग थे सवार