Diwali Celebration In Chitrakut: मध्य प्रदेश के सतना जिले में भगवान श्री राम की कृपा स्थल चित्रकूट में पांच दिवसीय मेला धनतेरस से प्रारंभ हो चुका है. दीपावली पर मंदाकिनी नदी के तट दीयों की रोशनी से प्रकाशित हो गए. लगभग 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी के प्रमुख घाटों पर दीपदान किया.
चित्रकूट हुआ रोशन
रामघाट, भरत घाट, गोयनका घाट, प्रमोद वन, आरोग्य धाम, स्फटिक शिला और सती अनूसुइया के समीप स्थित तट पर दीपक जला कर धार्मिक नगरी चित्रकूट को रोशन कर दिया. दीयों का प्रकाश देख कर चित्रकूट की धरती आकाश के समान दर्शनीय रही. यहां करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने चित्रकूट पहुंच कर न केवल दीपदान किया बल्कि भगवान कामता नाथ जी की प्रदक्षिणा की.
कई विदेशी भी पहुंचे
पावन भूमि चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में पुण्य स्नान और दीपदान के लिए देश के तमाम राज्यों से लोग पहुंचे. इस दौरान कई विदेशी भी दीपदान करते हुए दिखे. सभी ने परम्परागत रूप से मिट्टी के दीये जलाए और उन्हें नदी में प्रवाहित किया.
ये भी पढ़ें एक या 2 नवंबर... जानें कब है गोवर्धन पूजा ? यहां देखें सही तारीख, पूजा की विधि, आरती से लेकर सब कुछ
कलेक्टर-SP ने लिया मेला स्थल का जायजा
चित्रकूट मेले के दौरान सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला स्थल का जायजा लिया. दीपोत्सव के समय तमाम अधिकारी भी दीपदान करते नजर आए.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh का स्थापना दिवस आज, जानें कैसे पड़ा राज्य का 'छत्तीसगढ़' नाम