सोयाबीन का स्लॉट बुक न होने से किसानों का फूटा गुस्सा, डीडीए ऑफिस में जड़ा ताला

Soybean Farmers News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर सोयाबीन किसानों की नाराजगी सामने आई है. सोयाबीन की फसल का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी अपनी फसल समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पाने से नाराज किसानों ने उप संचालक कृषि कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Soybean Farmers News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर सोयाबीन किसानों की नाराजगी सामने आई है. सोयाबीन की फसल का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी अपनी फसल समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पाने से नाराज किसानों ने उप संचालक कृषि कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया. 

जिले के सैकड़ों किसानों ने सोयाबीन की पैदावार ली और सरकार के द्वारा दी गई सुविधा केन्द्र से एमएसपी पर उपज बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया. सरकार ने एक केन्द्र भी स्थापित किया मगर, वहां का स्लॉट किसान बुक नहीं कर पा रहे जिससे उन्हें अपनी उपज खुले बाजार में आधे दाम में बेचनी पड़ रही है. 

किसान रवि प्रताप सिंह, शिवकुमार सिंह और रतन सिंह ने बताया कि सैकड़ों किसान ने इस साल सोयाबीन की फसल बोई थी. चूंकि सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए कहा था. इसी उम्मीद में किसानों ने अपना पंजीयन कराया. अब स्थिति ऐसी हो चुकी है कि किसी के स्लॉट बुक नहीं हो रहे जिससे किसानों की उपज नहीं बिक पा रही है.

कलेक्टर के निर्देश पर समस्या नहीं सुलझा सके डीडीए

किसानों ने एक सप्ताह पहले भी अपनी समस्या का आवेदन कलेक्टर के संज्ञान में दिया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने उप संचालक कृषि मनोज कश्यप को यह जिम्मा दिया था कि वे किसानों की समस्या का निदान करेंगे. कई दिन बीतने के बाद भी जब समाधान नहीं हुआ तो किसान कलेक्टर बंगले के पास एकत्र हुए और डीडीए कार्यालय में ताला लगा दिया. हालांकि बाद में डीडीए ने उनसे बातचीत कर समाधान निकालने का भरोसा दिया तब किसानों ने गेट खोला.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पीथमपुर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद, बिगड़ते माहौल के बीच डीजीपी और एडीजी की हुई बैठक

Topics mentioned in this article