दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवकों की मौत; दोनों अपने गांव जा रहे थे

मध्य प्रदेश के सतना जिले के जसो–दुरेहा मार्ग पर दो बाइकों की head-on collision में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा एक मोड़ पर तेज टक्कर के कारण हुआ. पुलिस ने MP road accident, Satna accident news और जांच से जुड़े सभी पहलुओं की पुष्टि की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Satna Accident News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के जसो–दुरेहा मार्ग पर देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों अपने-अपने गांव लौट रहे थे, लेकिन एक मोड़ पर हुई तेज टक्कर ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी.

हादसे में दो युवकों की मौत

मंगलवार देर रात सतना ज़िले के जसो थाना क्षेत्र में जसो–दुरेहा मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में धर्मेंद्र कोल, निवासी ग्राम सुरदहा, की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रवि कुशवाहा, निवासी ग्राम बमुरहिया, गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उपचार के दौरान उसकी भी जान चली गई.

गांव लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रहे थे. रास्ते में एक मोड़ के पास उनकी बाइकों का आमने-सामने टकराव हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मेंद्र की वहीं मौत हो गई और रवि की हालत तुरंत बिगड़ गई.

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गई और घायल रवि को नागौद सिविल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- DSP कल्पना वर्मा ने NDTV पर खोल दी पूरी सच्चाई, क्या सच में 2 करोड़ कैश और कार दी गई?

इलाज के दौरान रवि की भी मौत

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने रवि की हालत नाजुक बताई और उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. वहां डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन रवि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस तरह हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना की खबर मिलते ही दोनों गांवों में मातम फैल गया. धर्मेंद्र और रवि के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दोनों युवक सरल स्वभाव के थे और उनके अचानक चले जाने से गांव में शोक का माहौल है.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और मोड़ पर लापरवाही इस दुर्घटना की मुख्य वजह हो सकती है.

ये भी पढ़ें- 'अरे... मैं भी क्या करूं'- IndiGo संकट पर बोले सिंधिया, कहा- दिल्ली एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे से बैठा हूं

Advertisement