Raja Raghuvanshi Murder: सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज ही निकला संजय वर्मा, एक महीने में किया था 234 बार कॉल

Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब संजय वर्मा का नया किरदार सामने आया था, जिसका अब खुलासा हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सामने आए नए नाम संजय वर्मा (Sanjay Varma) का पता चल गया है. शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) को सोनम रघुवंशी (Sonam Call Record) के कॉल रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला था कि सोनम ने 100 से ज्यादा बार संजय वर्मा नाम के शख्स को कॉल किया है. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी. इस नाम के सामने आने के बाद पुलिस को लगा कि इस हत्याकांड में सोनम के साथ कोई और शख्स भी शामिल हैं.

अब तक पुलिस को इस केस में सिर्फ सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह और राज के तीन दोस्त (विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी) ही आरोपी मिले थे. राज के दोस्तों ने सोनम के साथ मिलकर मेघालय में राजा की हत्या की थी. जांच के दौरान जैसे ही संजय वर्मा का नाम सामने आया तो पुलिस ने उसके बारे में और छानबीन शुरू कर दी.

Advertisement

सोनम के परिजनों से की पूछताछ

वहीं, शिलॉन्ग पुलिस ने मामले में बुधवार दोपहर को इंदौर स्थित सोनम रघुवंशी के घर पर उसके परिजनों से भी पूछताछ की. यहां उनसे संजय वर्मा के बारे में भी पूछा था, जिसके बारे में परिजन कोई भी जानकारी नहीं दे पाए.

Advertisement

पता चल गया कौन है संजय वर्मा

हालांकि शिलॉन्ग पुलिस बुधवार शाम तक जांच में संजय वर्मा नाम के नए किरदार के बारे में पता चल गया. पुलिस ने बताया कि संजय वर्मा कोई और नहीं, उसका प्रेमी राज कुशवाह ही है. सोनम ने अपने मोबाइल में राज का नंबर संजय वर्मा नाम से भी सेव करके रखा था. जांच के दौरान शिलॉन्ग पुलिस को संजय वर्मा नाम के नए किरदार के बारे में पता चला था.

Advertisement

234 बार किया कॉल

मेघालय की शिलॉन्ग पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि सोनम रघुवंशी ने एक महीने में संजय वर्मा को 234 बार कॉल किया था. यानी हर दिन करीब 8 बार कॉल. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि ये संजय वर्मा कौन है. सोनम ने इस नंबर पर 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच सैकड़ों बार बात की. जांच में जानकारी सामने आई है कि ये नंबर 8 जून को रात 11 बजकर 20 मिनट पर ऑफ हुआ है. बता दें कि इसी दिन सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में मिली थी, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई.

ये भी पढ़ें- Raja-Sonam Raghuvanshi Update: राजा-सोनम से आगे-आगे चल रहे थे तीनों आरोपी, ट्रैकिंग का एक और वीडियो VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- सोनम के भाई ने संजय वर्मा के बारे में कही ये बात, शिलॉन्ग पुलिस ने परिजनों से की 2 घंटे तक पूछताछ