Sambal Yojana: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना (Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana) 2018 के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले पात्र हितग्राहियों को मात्र 5 रुपये में नया घरेलू विद्युत कनेक्शन (New Electricity Connection) उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेजी से जारी है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार अब तक 37 हजार 422 पात्र लाभार्थियों को न्यूनतम शुल्क पर विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं.
ऐसे मिल रहा है लाभ
यह योजना उन हितग्राहियों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है, जो नियमित आय के अभाव में बिजली कनेक्शन के लिए बड़ी राशि जमा नहीं कर पाते थे. इसके माध्यम से मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मचारी कल्याण मंडल में पंजीकृत कर्मकार भी लाभान्वित हो रहे हैं.
कैसे करें आवेदन?
नया कनेक्शन प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया अब सरल और डिजिटल हो गई है. इच्छुक लाभार्थी कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर New Connection विकल्प चुन सकते हैं. इसके बाद LT New Connection टैब में उपलब्ध सरल संयोजन विकल्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा इच्छुक व्यक्ति सीधे सरल संयोजन पोर्टल https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home पर जाकर भी मात्र 5 रुपये में नए कनेक्शन के लिए आवेदन भर सकते हैं.
कंपनी ने यह भी बताया कि जानकारी एवं सहायता के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
गरीब और श्रमिक वर्ग को सीधा लाभ
कंपनी का कहना है कि यह सुविधा उन परिवारों को लक्षित करती है जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं और जिनकी आर्थिक स्थिति सीमित है. संबल योजना में पंजीकृत श्रमिकों के लिए यह कनेक्शन उनके दैनिक जीवन में बड़ा सुधार लाने वाला कदम माना जा रहा है, क्योंकि बिजली न केवल घरेलू जरूरतों को पूरा करती है बल्कि बच्चों की पढ़ाई और घर की सुरक्षा सहित कई पहलुओं को प्रभावित करती है. इसके साथ ही सरकार का उद्देश्य है कि सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों तक भी मूलभूत सुविधाएं सरलता और सुलभता के साथ पहुंचाई जा सकें. कंपनी ने लाभार्थियों से अपील की है कि पात्र हितग्राही जल्द से जल्द ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर इस सुविधा का लाभ उठाएं.
यह भी पढें : Sambal Yojana: अनुग्रह सहायता के 600 करोड़ रुपए! CM मोहन यादव धार से श्रमिकों को देंगे संबल
यह भी पढें : MP के श्रमिक हितग्राहियों को 160 करोड़ रुपये का 'संबल'; CM मोहन ने कहा- अब ₹7383 करोड़ की सहायता मिली
यह भी पढें : संसद तक पहुंची छत्तीसगढ़ के पंडुम कैफे की 'खुशबू'; राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा अब इतने जिलों तक सिमटा माओवादी आतंक
यह भी पढें : MP के किसानों को राहत; बारिश और ओलावृष्टि से फसलें तबाह, मुआवजे की मांग पर सरकार ने ये कहा