Salman Khan 60 साल के हुए: 92 वर्षीय चाचा NDTV से बोले-‘मेरी दिली ख्वाहिश, भतीजा जल्द कर ले शादी’

सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर इंदौर में रहने वाले 92 वर्षीय चाचा अब्दुल नईम खान ने NDTV से बातचीत में भतीजे की शादी को अपनी दिली ख्वाहिश बताया. इस दौरान उन्होंने भाईजान के बचपन से जुड़ी कई यादें भी साझा कीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान का 60वां जन्‍मद‍िन: इंदौर में उनके घर पहुंची NDTV टीम से चाचा की बातचीत.

Salman Khan Home Indore: मध्‍य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ओल्ड पलासिया स्थित ‘ब्लू गार्डनिया, अब्दुल नईम खान, 1/2 ओल्ड पलासिया, खान कैंपस' के पते पर रहने वाले 92 वर्षीय चाचा की एक दिली तमन्ना है कि उनके भतीजे के सिर पर जल्द सेहरा सजे. यह भतीजा कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हैं.

60वां जन्मदिन और बचपन की यादें

आज 27 दिसंबर 2025 को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर NDTV की टीम इंदौर के ओल्ड पलासिया स्थित उस घर पहुंची, जहां 27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान खान का बचपन बीता. सलमान खान आज भी इस घर से जुड़ी यादों को संजोए हुए हैं और अक्सर यहां आते रहते हैं. 

Salman khan Uncle Abdul Naeem Khan Home indore

मुंबई से इंदौर तक का परिवारिक जुड़ाव

हालांकि सलमान खान अपने पिता सलीम खान और अन्य परिजनों के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, लेकिन उनके चाचा अब्दुल नईम खान आज भी इंदौर में खान परिवार के पुश्तैनी घर में रह रहे हैं. इस घर का हर कोना सलमान खान के बचपन की यादों का गवाह है.

Salman Khan Uncle Abdul Naeem Khan: चाचा की यादों में सलमान की खासियत

उम्र के इस पड़ाव पर भी अब्दुल नईम खान को भतीजे के बचपन से जुड़ी हर बात आज भी साफ याद है. वह बताते हैं कि जब सलमान खान पैदा हुए और उन्होंने उन्हें पहली बार देखा, तभी महसूस हो गया था कि खान परिवार का यह वारिस कुछ खास है. 

Advertisement

Salman khan Uncle Abdul Naeem Khan Home indore

शैतानी और मस्तीखोर बचपन

चाचा बताते हैं कि बचपन में सलमान बहुत शैतान और मस्तीखोर थे. गली में आम का एक पेड़ था, जिस पर वह रोज चढ़कर आम तोड़ा करते थे. मना करने के बावजूद नहीं मानते थे. वह पेड़ भी सलमान खान की शरारतों का गवाह रहा है.
 

Salman khan Uncle Abdul Naeem Khan on His 60th Birthday

बचपन से दबंग स्वभाव

अब्दुल नईम खान के अनुसार, सलमान खान जब पैदा हुए थे तब उनकी आंखें खुली थीं और वह रोए नहीं थे, जबकि आमतौर पर नवजात बच्चे जन्म के समय रोते हैं. छोटी उम्र से ही सलमान सभी का ख्याल रखते थे और आज भी उनका स्वभाव वैसा ही है.

Advertisement

भतीजी असमा खान की यादें

भतीजी असमा खान बताती हैं कि जब चाचा सलमान खान हंसते हैं तो उनकी आंखों से आंसू आ जाते हैं. यह गुण खानदानी है. बचपन में सलमान साइकिल चलाते समय सीढ़ियों से भी साइकिल उतार देते थे, जिससे घरवाले डर जाते थे. 

Read More: इंदौर में गंदगी के बीच बन रही थी गजक, प्रशासन ने दो बड़े भंडारों को किया सील, जांच के लिए भेजे गए सैंपल