सज्जन वर्मा का आरोप-मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में करने का प्रयास कर रही है BJP

सज्जन सिंह वर्मा को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamalnath) का कट्टर समर्थक माना जाता है. हाल ही में ऐसी अटकलें जोरों पर थीं कि कमलनाथ भाजपा में शामिल हो जायेंगे. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कमलनाथ के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे बंद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sajjan Verma's allegations against BJP: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Former Minister of Madhya Pradesh Sajjan Verma) ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य के हर जिले में अपने नेताओं को कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) का दलबदल कराने का निर्देश दिया है. भाजपा ने इस आरोप को ‘घोर हताशा' करार दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देवास से पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने शुक्रवार को रतलाम में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए यह दावा किया. सोशल मीडिया पर वायरल इस संबोधन के वीडियो में वर्मा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “भाजपा ने (कांग्रेस नेताओं का दलबदल सुनिश्चित करने के लिए) हर जिले में एक प्रतिनिधि तैनात किया है. चाहे वह सरपंच हो, पंच हो या कांग्रेस का कोई अन्य नेता, सभी का दलबदल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.”

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कमलनाथ के लिए बंद हैं उनकी पार्टी के दरवाजे

सज्जन सिंह वर्मा को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamalnath) का कट्टर समर्थक माना जाता है. हाल ही में ऐसी अटकलें जोरों पर थीं कि कमलनाथ भाजपा में शामिल हो जायेंगे. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कमलनाथ के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे बंद हैं.

Advertisement
विजयवर्गीय के बयान का जिक्र करते हुए वर्मा ने कहा, ''आपके दरवाजे में दीमक लग गया है और आने वाले चुनाव में यह साफ हो जाएगा. भाजपा सदस्यों को यह समझना चाहिए कि हमारे जमीनी स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निष्ठा गहरी है.”

वर्मा के बयानों के बारे में पूछे जाने पर भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि यह ‘घोर हताशा' को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “अब कांग्रेस की दुर्दशा को देखते हुए सज्जन सिंह वर्मा के ऐसे बयान स्वाभाविक हैं. हम उनकी मन:स्थिति समझ सकते हैं. भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता देश भर में लोगों की सेवा कर रहे हैं.”

Advertisement

यह भी पढ़ें : नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा: CBI जांच में अनफिट, नए नियम से हो जाएंगे फिट! देखिए MP के सभी संस्थानों का हाल

Advertisement
Topics mentioned in this article