अश्लील डांस से मना करने पर मिली ये सजा, बार मालिक की वजह से भटकती रही रशियन डांसर, पुलिस ने की ऐसी मदद

Gwalior Crime News: ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पहले तो रूस से एक डांसर को बार में डांस करने के लिए बुलाया गया. उसके बाद बार संचालक ने रशियन युवती का पासपोर्ट अपने पास रख लिया. कई दिनों तक मदद के लिए भटकने वाली रशियन डांसर को आखिरकार पुलिस से मदद मिल गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior News: एक विदेशी महिला (Russian Girl) डांसर का ग्वालियर के एक युवक द्वारा पासपोर्ट (Passport) छीन लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रूस की यह युवती लगभग 18 दिन से MP के ग्वालियर शहर में उस वक्त फंस गई जब उसने के एक शराब बार (Bar) में अश्लील डांस करने से मना कर दिया. उसे कांट्रैक्ट पर बुलाने वाले बार संचालक ने नाराज होकर उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया है. मामला जब पुलिस (Police) के पास पहुंचा तो तत्काल एक्शन लेते हुए बार संचालक को हवालात में बैठाकर विदेशी युवती (Russian Dancer) का पासपोर्ट वापस दिलवाया गया और दूतावास को जानकारी भी दी गई.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रूस की रहने वाली युवती को परेशान करने का मामला सामने आया है. बताया गया है कि क्रीमिया रूस की रहने वाली युवती 24 अक्टूबर को रूस से दिल्ली (भारत) आई थी. उसको दिल्ली के एक युवक ने बार में डांस के लिए कांट्रैक्ट पर बुलाया था और फिर उसे ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में डांस के लिए भेज दिया. इस दौरान उसका पासपोर्ट जमानत के तौर पर उस शख्स ने अपने पास रख लिया था.

Advertisement
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह ग्वालियर पहुंची तो बार में उससे अश्लील डांस करने का प्रेशर डाला गया. लेकिन पीड़िता ने वैसा डांस करने से मना कर दिया. उसने कहा कि वह बैले डांसर है और वही करेगी. उसने वापस रूस लौटने के लिए अपना पासपोर्ट मांगा लेकिन बार संचालक और दीपू ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया.

कई दिनों तक मदद के लिए भटकती रही पीड़िता

इसके बाद पीड़िता कई दिनों तक ग्वालियर और दिल्ली के बीच भटकने के बाद ग्वालियर SP ऑफिस पहुंची और  SP धर्मवीर सिंह यादव को पूरी घटना बताई. उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस भेजकर बार संचालक को थाना यूनिवर्सिटी में बैठा लिया और दिल्ली में बैठे दीपू के कब्जे से पासपोर्ट ग्वालियर मंगवाया. यह पासपोर्ट पीड़िता को सौंपा गया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन उसका पासपोर्ट दिल्ली से मंगाकर उसे दे दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में एक बार फिर आधी रात को IAS अधिकारियों के हुए तबादले, 26 अफसरों के ट्रांसफर, जानिए कौन कहां गया

Advertisement

यह भी पढ़ें : जोड़-घटाव भी नहीं कर पाते MP के 22 फीसदी लोग, NSSO की रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

यह भी पढ़ें : Devuthani Ekadashi 2024: घर में नहीं है बेटी, तो देवउठनी एकादशी के दिन जरूर कराएं तुलसी-शालिग्राम विवाह

यह भी पढ़ें : बाल विवाह पर इस योजना ने किया वार, बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य में हुआ सुधार

Topics mentioned in this article