MP Assembly Election 2023 : कटनी के फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में 28 अक्टूबर को 'Run for Vote' नाम से एक मैराथन दौड़ (Marathon Race) का आयोजन किया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना किया. दौड़ का मुख्य उद्देश्य आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करना था.
शहर के विभिन्न चौराहों से गुजरा मैराथन
'रन फॉर वोट मैराथन' फॉरेस्टर प्लेग्राउंड से शुरू होकर सिविल लाइन, गणेश चौक, रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, SBI तिराहा से होते हुए वापस फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में समाप्त हुई. इस मैराथन में अनेक विद्यालयों के बच्चों ने सफेद टी-शर्ट पहनकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई. जहां विजेताओं को कलेक्टर की ओर से क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मतदान के लिए की अपील
मैराथन दौड़ समापन के बाद फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में सभी प्रतिभागियों को कलेक्टर ने मतदान करने और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया. साथ ही शहर में मैराथन व अन्य खेलों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया.
मैराथन के साथ खेलों के लिए जारी किया विस्तृत कैलेंडर
कलेक्टर अवि प्रसाद ने रन फॉर वोट के आयोजन पर बताया कि स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां की जा रही रही हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है. आगामी 17 नवंबर को बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें. आज दौड़ का आयोजन किया गया है, जो शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों से गुजरी है. मतदान के प्रति जागरूकता के लिए इस तरह का आयोजन आगे भी जारी रहेगा. चुनाव आयोग के निर्देश पर विस्तृत कैलेंडर जारी किया गया जिसमें हर हफ्ते की गतिविधियों के बारे में बताया गया है जो कि पहले से ही निर्धारित हैं.