फरवरी का महीना देश में कई बड़े बदलावों के साथ दस्तक देने जा रहा है. आम बजट 2026 के दिन ही शुरू होने वाला यह महीना रोजमर्रा की जरूरतों और खर्चों से जुड़े कई नियमों में बदलाव लेकर आएगा. LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर FASTag, तंबाकू उत्पादों और बैंकिंग सेवाओं तक, हर वर्ग पर इसका असर देखने को मिलेगा. जानिए 1 फरवरी 2026 से लागू होने वाले पांच अहम बदलाव.
1. जनवरी में ही महंगे हो गए पान मसाला और सिगरेट
तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वालों के लिए फरवरी की शुरुआत झटका देने वाली हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 फरवरी 2026 से पान मसाला और सिगरेट पर अतिरिक्त टैक्स लागू होगा. सरकार ने GST क्षतिपूर्ति उपकर की जगह नया उत्पाद शुल्क और उपकर अधिसूचित किया है. इसके तहत GST के अलावा पान मसाला पर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर भी लगाया जाएगा, जिससे इनकी कीमतें बढ़ना तय है. हालांकि इसका असर जनवरी में ही देखने को मिलने लगा है. ज्यादातर दुकानदारों ने प्रति सिगरेट दो रुपए और पान मसाला पर एक रुपया बढ़ा दिया है.
2. FASTag यूजर्स के लिए नया नियम
FASTag इस्तेमाल करने वालों को फरवरी से राहत मिल सकती है. NHAI ने कार, जीप और वैन के लिए FASTag जारी करते समय KYC वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को 1 फरवरी 2026 से समाप्त करने का फैसला लिया है. इससे नया FASTag लेना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा.
3. फरवरी में बैंक छुट्टियां
फरवरी महीने की शुरुआत बैंक छुट्टी के साथ होगी. RBI की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, साप्ताहिक अवकाश और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती जैसे अवसरों को मिलाकर इस महीने करीब 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले से प्लान करना बेहतर रहेगा.
4. LPG सिलेंडर की नई कीमतें
हर महीने की तरह 1 फरवरी 2026 को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG सिलेंडर के नए दाम जारी करेंगी. खास तौर पर 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर लोगों की नजर रहेगी. लंबे समय से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव देखा जा रहा है. जनवरी की शुरुआत में दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता हुआ था. अब उम्मीद की जा रही है कि फरवरी में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भी संशोधन हो सकता है.
5. CNG, PNG और ATF के रेट में बदलाव
LPG के साथ-साथ 1 फरवरी को CNG, PNG और एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF की नई कीमतें भी जारी की जाएंगी. ATF की कीमतों में बदलाव का सीधा असर हवाई टिकटों पर पड़ता है. जनवरी में ATF के दामों में करीब 7 फीसदी की कटौती हुई थी. फरवरी में भी इन दरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.