Gwalior RSS Meeting: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका और अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाली रानी झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई (Rani Jhansi Virangana Lakshmibai) की समाधि पर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत (Dr. Mohan Yadav) अपने ग्वालियर (Gwalior Visit) प्रवास के दौरान पहुंचें. उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की और मत्था टेककर उनके बलिदान को नमन भी किया.
ग्वालियर में ही लड़ी थी अंतिम लड़ाई
सर संघ चालक ने वीरांगना के समाधि स्थल का अवलोकन किया और जानकारी ली. इस मौके पर उनके साथ RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इसके बाद वे सीधे प्रशिक्षण वर्ग स्थित केदारपुर लौट गए. बता दें कि 1857 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पहले स्वतंत्रता आंदोलन की नायिका रानी झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई से अंग्रेजी सेना से ग्वालियर में ही निर्णायक युद्ध हुआ था. यही पर रानी लक्ष्मीबाई ने प्राणों का बलिदान दिया था. बाद में साधु संतों द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया. स्वतंत्रता के बाद यहां उनकी समाधि बना दी गई और एक भव्य विशाल प्रतिमा भी स्थापित की गई.
ये भी पढ़ें :- MP Tourism: "मोह लिया रे"... एक्टर पंकज त्रिपाठी ने दिखायी मध्य प्रदेश की खूबसूरती, आप भी देखिए ये वीडियो
पांच दिन के प्रवास पर ग्वालियर में मोहन भागवत
डॉ. भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर में है. वे बीते 29 अक्टूबर को यहां पहुंचे थे. यहां संघ के प्रचारकों को सभी अनुषांगिक संगठनों के अभ्यास वर्ग में शामिल है. सरस्वती शिशु मंदिर केदारपुर में 31 दिसम्बर से 4 नवम्बर तक यह अभ्यास वर्ग चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- Govardhan Puja 2024: सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में की गोवर्धन पूजा
Madhya Pradesh News, MP News in hindi, Madhya Pradesh Hindi News, Gwalior News, Gwalior News in hindi, British Government, Rani Jhansi Virangana Lakshmibai, Gwalior Visit, Dr Mohan Bhagwat