RR vs SRH: हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया, सीजन के अपने पहले IPL मैच में ही सनराइजर्स ने बनाया रिकॉर्ड

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद  (Sunrisers Hyderabad) की ओर से ईशान किशन ने शतक लगाकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 287 रन का टारगेट दिया. इस तरह आईपीएल में हैदराबाद का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (IPL Highest Score) हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RR vs SRH: हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया, सीजन के अपने पहले IPL मैच में ही सनराइजर्स ने बनाया रिकॉर्ड
राजस्थान के खिलाफ शतक लगाने के बाद ईशान किशन (फोटो- सनराइजर्स हैदराबाद एक्स)

SRH vs RR IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए पहाड़ से लक्ष्य का राजस्थान रॉयल्स पीछा नहीं कर पाई और 44 से हार का सामना करना पड़ा. ईशान किशन के शतक और ट्रेविस हेड की धुआं-धाड़ पारी की बदौलत सनराइजर्स ने 286 रन बनाए, जो SRH का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. इसके अलावा यह आईपीएल का भी दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-2025 के अपने पहले ही मैच में इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. बता दें कि आईपीएल के सबसे बड़े तीन स्कोर हैदराबाद के ही नाम हैं.

287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना पाई.  राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 70 रन ध्रुव जुरेल ने बनाए. वहीं, सैमसन ने 66 रन बनाए.

Advertisement

हैदराबाद की ओर किसने कितने रन बनाए

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए डेब्यू मैच में ही ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया था. ईशान किशन के शतक के अलावा अभिशेक शर्मा, ट्रेविस हेड, क्लासेन और नीतीश कुमार रेड्डी की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 287 रन का टारगेट दिया था. ईशान किशन ने रविवार को 45 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की और 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए. जबकि क्लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन ठोके और नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए.

Advertisement

कम बैक की तैयारी

दरअसल, ईशान किशन टीम इंडिया (Indian Cricket Team) से बाहर कर दिया गया. इसके बाद BCCI ने उन्हें बोर्ड की शर्तें न मानने के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया. ऐसे में ईशान भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करना चाहते हैं. आज धुआं-धाड़ ठोके शतक से लग रहा है कि किशन कम बैक की तैयारी करके आए हैं.

Advertisement

उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए लगातार कई सीजन खेले, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने किशन को रिलीज कर दिया. फिर ऑक्शन में सनराइजर्स ने 11.5 करोड़ में उन्हें खरीदा था. आज ईशान किशन हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में ही शतक ठोक दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप-3 स्कोर (SRH Top Scores)

सनराइजर्स (SRH) के तीनों हाईएस्ट स्कोर सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के ही नहीं, बल्कि यह आईपीएल के भी सबसे बड़े स्कोर हैं. आईपीएल में पिछले ही सीजन में हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के खिलाफ 287 रन बनाए थे. आज का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था जो 286 रनों का है. वहीं, तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 277 रन है, जो मुंबई इंडिंयस (Mumbai Indians) के खिलाफ 2024 में ही आया था.

ये हैं आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर

  • 287/3 - SRH बनाम RCB, बैंगलौर, 2024
  • 286/6 - SRH बनाम RR, हैदराबाद, 23 मार्च 2025
  • 277/3 - SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024
  • 272/7 - केकेआर बनाम डीसी, विशाखापत्तनम, 2024
  • 266/7 - SRH बनाम DC, दिल्ली, 2024
  • 263/5 - RCB बनाम PWI, बैंगलोर, 2013
Topics mentioned in this article