Road accident in Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा गया. इस हादसे में 24 लोग घायल हो गए हैं. इसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पिकअप पर 25 मजदूर सवार थे और खड़ौदा जायसवाल कृषि फॉर्म में मजदूरी करने जा रहे थे.
यह सड़क हादसा आज सुबह लगभग 8 बजे सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के बचेड़ी के पास हुआ. दरअसल, मजगांव के रहने वाले 25 मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर ग्राम खड़ौदा जायसवाल कृषि फॉर्म में मजदूरी करने जा रहे थे. इसी दरम्यान मजदूरों से भरा तेज रफ़्तार पिकअप वाहन मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और एसभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
तीन महिलाओं को जिला अस्पताल किया गया रेफर
हादसे के बाद 24 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती काराया गया, हालांकि इनमें से 16 महिलाएं और 3 पुरुष को गंभीर चोटें आई आई हैं. वहीं इनमें से तीन महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य लोगों को सहसपुर लोहारा स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराीया गया है.
ड्राइवर को किया गिरफ्तार
इस पुरे हादसे में पिकअप वाहन चालक का लापरवाही बताई जा रही है. पुलिस हादसे के तुरंत बाद पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी लालमान साव ने बताया सभी लोग मजगांव के रहने वाले है जो खडौदा रूपेंद्र जायसवाल के कृषि फॉर्म में उनके ही पिकअप वाहन क्रमांक CG 09 JP 8312 में सवार होकर जा रहे थे. फिलहाल पिकअप वाहन को पुलिस कब्जे में लेकर जांच कर रही है. घायलों को प्रारंभिक इलाज के बाद घर भेजा जायएगा, तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
आदेश के बाद जिले भी प्रशासन बेपरवाह
कवर्धा जिला में पिकअप मालवाहक वाहन से सवारी ढ़ोने का काम लगातार जारी है. फिर भी पुलिसिया कार्रवाई दिखाई नहीं देती. जबकि जिले के कुकदुर थाना अंतर्गत 20 मई को इसी तरह पिकअप वाहन में सवार होकर मजदूर तेंदुपत्ता तोड़ने जा रहे थे, जिसके पलटने से ग्राम सेमरहा के 19 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद सरकार ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे. हालांकि इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. वही ऐसे बड़े हादसे के बाद लोग सबक नहीं ले रहे है और अपनी जान की परवाह किये बगैर मालवाहक वाहन में सवारी कर रहे है.
ये भी पढ़े: