Indore Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर के रहने वाले पांच लोग एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. पांच लोगों के सदस्य वाले परिवार की घटना के मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, इंदौर (Indore) का रहने वाला ये परिवार राजस्थान (Rajasthan) के करौली में दर्शन करने के लिए गया था. वहां से वापस घर लौटते समय देर शाम 8 बजे करौली और गंगापुर (Gangapur) के बीच एक बस के साथ उनकी कार की टक्कर हो गई और पूरे परिवार की मौके पर ही जान चली गई.
बस सवाल 12 लोग हुए घायल
इंदौर के शिवशक्ति नगर में रहने वाले निवासी नयन देशमुख (65), पत्नी अनीता (60), बेटी मनस्वी (25), बेटा खुश (24) और बहन प्रीति भट्ट निवासी बड़ौदा (गुजरात) की बस और कार के जोरदार टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी तरफ, बस में सवार 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें गंगापुर सिटी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें :- Farmer Scam in MP: बुजुर्ग बीमार किसान के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा, फेक बैंक खाता खोलकर निकाल लिए 386000 रुपये
इस दौरान हुआ हादसा
राजस्थान दर्शन करने इंदौर से निकले पांच सदस्यों का परिवार मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हुआ. करौली में स्थित नेशनल हाईवे-23 में कार और बस के बीच टक्कर होने से सभी कार सवारों की मौके पर मौत हो गई. कार में पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अधिकारी व उनकी पत्नी, बेटा, बेटी और उनकी बहन थी.
ये भी पढ़ें :- Pollution Problem: शराब फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली गैस और गंदे पानी से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं कुछ समाधान