राजीव त्रिपाठी का RGPV भोपाल के वाइस चांसलर पद से इस्तीफा, पत्र में बताई यह वजह

Rajeev Tripathi Resigns RGPV Bhopal Madhya Pradesh: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) भोपाल के Vice Chancellor राजीव त्रिपाठी ने अपने Personal Reasons का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया. त्रिपाठी ने अपने पत्र में Academic Excellence, Transparency और Innovation को आगे बढ़ाने की बात कही और नई लीडरशिप को मौका देने की इच्छा भी जताई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajeev Tripathi Resigns RGPV Bhopal Madhya Pradesh: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) भोपाल, मध्य प्रदेश के वाइस चांसलर राजीव त्रिपाठी ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वाइस चांसलर ने अपना इस्तीफा आरजीपीवी के चांसलर को भेजा है.

अपने इस्तीफे में वाइस चांसलर राजीव त्रिपाठी ने लिखा है कि, "मैं राजीव गांधी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (RGPV), भोपाल के वाइस चांसलर के पद से तुरंत, या जैसा आपके ऑफिस को ठीक लगे, ऑफिशियली अपना इस्तीफा दे रहा हूं."

त्रिपाठी ने आगे लिखा कि, "मुझ पर जो भरोसा और ज़िम्मेदारी दिखाई गई, उसके लिए मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं. इस पद पर काम करना और अपनी पूरी काबिलियत से RGPV के एकेडमिक और इंस्टीट्यूशनल विकास में योगदान देना मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात रही है. अपने छोटे से कार्यकाल में मैंने मध्य प्रदेश की टेक्निकल शिक्षा में Academic Excellence, Transparency और Innovation के मूल्यों को बनाए रखने की कोशिश की है." 

Rajeev Tripathi Resigns RGPV Bhopal Madhya Pradesh

वाइस चांसलर राजीव त्रिपाठी ने इस्तीफा देने की वजह का जिक्र करते हुए लिखा कि, "मैं अपने Personal Reasons के कारण इस्तीफा दे रहा हूं. मेरा मानना है कि यह पद छोड़ने और नई लीडरशिप को यूनिवर्सिटी के विज़न को आगे बढ़ाने का सही समय है. मैं यूनिवर्सिटी के सभी Faculty Members, Staff और Stakeholders को उनकी मदद, सपोर्ट और सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. इस प्रतिष्ठित संस्था की सेवा करने का मौका देने के लिए एक बार फिर धन्यवाद." 

ये भी पढ़ें- भोपाल मैजिक कैफे: तोड़फोड़ करने वालों की 24 घंटे में न‍िकली हेकड़ी, CCTV फुटेज कांप उठेगी रूह

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Ashish Sharma Madhya Pradesh: शहीद बेटे को पिता ने किया अंत‍िम सलाम, तो कोई नहीं रोक पाया आंसू 
ये भी पढ़ें- 
 Ashish Sharma Shaheed: जनवरी में दूल्हा बनने वाले थे, शहादत से सूनी हुईं वो गल‍ियां जहां से गुजरनी थी बारात