युवक को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला, अवैध शराब के धंधे वाली झोपड़ी में आग लगने पर हुआ था विवाद

रीवा जिले में एक युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई. आरोप है कि उसने झोपड़ी में आग लगाई थी. वहीं, लोगों का यह भी कहना है कि उस झोपड़ी में अवैध शराब का कारोबार किया जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक रीवा के ही पास के दुआरी गांव का रहने वाला था. वह पास के ही अमरैया गांव गया था, जहां एक गोमती (झोपड़ी) में शराब की अवैध बिक्री होती है. इसी को लेकर कुछ विवाद हुआ और किसी ने गोमती में आग लगा दी. इसके चलते युवक विकास द्विवेदी को जमकर लाठी-डंडों से पीटा था. मौत के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस के अनुसार,  चोरहाटा थाना क्षेत्र के दुआरी के अमरैया गांव निवासी विकास द्विवेदी उर्फ पिंटू परोहा रविवार रात को पास के ही गांव अमरैया टोला गया था, जहां उसको कुछ लोगों ने लाठी डंडे से जमकर पीटा. इस दौरान किसी ने पुलिस को गांव की एक गोमती में आग लग गई है. पुलिस आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची, जहां सड़क किनारे विकास द्विवेदी पड़ा हुआ था.

Advertisement

अवैध शराब के लिए बनाई झोपड़ी

पुलिस उसको लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंची, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि अमरैया टोला में एक व्यक्ति ने झोपड़ी बनाई थी, यहीं से वह अवैध शराब का कारोबार करता था और लोग वहां बैठकर शराब भी पीते थे.

Advertisement

उस रात झोपड़ी में किसी ने आग लगा दी. इसका आरोप विकास द्विवेदी पर लगा और उसे जमकर पीट दिया. कुछ लोगों का कहना था कि झोपड़ी में आग विकास ने ही लगाई थी, जिसके बाद विवाद हुआ. स्थानीय लोगों का कहना था, मृतक पिंटू परोहा के ऊपर पूर्व में कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 9 पत्नियां छोड़कर भागीं और 10वीं की हत्या कर दी, इसके पीछे की वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान