MP Road Accident: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया. एक ही परिवार के तीन सदस्य इस हादसे में मौत का शिकार हो गए, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब साकेत परिवार के सदस्य पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने सिरमौर जा रहे थे.
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना बुधवार देर शाम गढ़ थानाक्षेत्र के लालगांव चौकी के पास हुई. गंगेव गांव के साकेत परिवार के करीब दो दर्जन लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कार्यक्रम में जा रहे थे. अचानक सामने से लकड़ियों से भरी दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई, जिसकी लकड़ियां बाहर निकली हुई थीं और उन्होंने साकेत परिवार की ट्राली को टक्कर मार दी.
मृतकों की पहचान, गंभीर घायलों का हाल
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय मुनि साकेत, 15 वर्षीय मोहन साकेत और 55 वर्षीय रामविशाल साकेत के रूप में हुई है. छह अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
परिवार और गांव में शोक का माहौल
इस दुर्घटना से साकेत परिवार और गंगेव गांव में गहरा शोक और हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के सदस्य और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. कई लोग इस हादसे को सड़क पर लापरवाही और सावधानी न बरतने का परिणाम बता रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
रीवा पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि घटना की वजहों की जांच की जा रही है और सभी गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षित इलाज मुहैया कराया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और सड़क पर नियमों का पालन करने की अपील की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)