रीवा में 12 करोड़ का चावल घोटाला, 3 अधिकारी निलंबित; लक्ष्मण अहिरवार सहित एक मिलर्स के खिलाफ FIR दर्ज

MP Rice Scam: रीवा में 12 करोड़ रुपये से अधिक का चावल घोटाला सामने आया है. इस घोटाले के सामने आने के बाद एक अधिकारी सहित मिलर्स के खिलाफ एफआईआर कराने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही तीन अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

12 crore rice scam in Rewa: रीवा के गलियारों में इन दिनों 12 करोड़ रुपये से अधिक का चावल घोटाला छाया हुआ है. इस मामले के सामने आने के बाद रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तीन अधिकारियों की एक टीम गठित की. जिसके बाद इस मामले की जांच की गई. टीम ने जांच के बाद रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद अधिकारी लक्ष्मण अहिरवार सहित एक मिलर्स के खिलाफ एफआईआर कराने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया. साथ ही तीन अन्य लोगों को निलंबित कर दिया गया है. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रीवा में 12 करोड़ रुपये से अधिक का चावल घोटाला सामने आया है. यहां लगभग 96 हजार क्विंटल चावल की हेरा फेरी की गई है. जिस चिट्ठी के आधार पर चावल जमा कराया गया था, वो गलत तरीके से बनाई गई थी. जिसमें एक मिलर्स की भूमिका भी निकल कर सामने आई. 

Advertisement

12 करोड़ रुपये से अधिक का चावल घोटाला

कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल ने रीवा जिला खाद्य अधिकारी सहित, जिला आपूर्ति निगम के जिला अधिकारी, के अलावा वेयर हाउस केजिला अधिकारी को शामिल करके एक जांच दल बनाया गया. जिसके बाद इस मामले की जांच की गई. इस घोटाले में डिप्टी सीएम के पूर्व पी. ए. का नाम भी सामने आ रहा था. जिसके चलते जांच टीम ने तमाम बिंदुओं पर बारीकी से जांच की और फिर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी गई, जिसमें धान और चावल को लेकर बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया. जैसे ही यह रिपोर्ट सार्वजनिक हुई पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement

अन्य कई मिलर्स भी निशाने पर

धान का यह खेल रीवा जिले में लंबे समय से खेला जा रहा था.  नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि इस खेल में काफी बड़े नाम शामिल है. अभी जो घोटाला सामने आया है, इसमें वर्तमान डिप्टी सीएम के एक पूर्व सचिव का भी नाम सामने आ रहा है. फिलहाल एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन की ओर से लगातार जांच जारी है. सबसे बड़ी बात, जो चावल एफसीआई में जमा करना था वो अन्य गोदाम में पाया जा रहा है. उसे भी लगातार जब्त किया जा रहा है.

Advertisement

इन अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल इस मामले को लेकर काफी सख्त है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद गलत तरीके से चिट्ठी जारी करने वाले लक्ष्मण अहिरवार के खिलाफ और जिस मिलर्स ने चिट्ठी जारी कराई थी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा रीवा जिले के सिरमौर के वेयरहाउस के प्रभारी और दो अन्य लोगों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं. 

ये भी पढ़े: र्यटकों के लिए खुले MP के टाइगर रिजर्व, अब होगा जन्नत का एहसास, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

Topics mentioned in this article