MP में बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला का रेस्क्यू, NDRF और SDRF की टीमों ने ऐसे निकाला बाहर 

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक बड़ी खबर है. यहां बाढ़ के पानी में एक गर्भवती महिला फंस गई थी. इसका रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा में बारिश का कहर है. कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. इसी बाढ़ प्रभावित इलाके में एक गर्भवती महिला भी फंस गई. लेकिन साय रहते उसे एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है. 

बता दें सिरमौर विधानसभा के जवा तहसील के भनिगंवा का यह वही इलाका है, जहां पिछले दिनों एक गर्भवती महिला बाढ़ में फंस गई थी. जिसको समय पर इलाज न मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई थी.

दरअसल रीवा जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि सिरमौर विधानसभा अंतर्गत भनिगंवा में एक महिला बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसी हुई है. जिसको तत्काल मेडिकल सुविधा की जरूरत है .सूचना के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

Advertisement

बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसी महिला प्रियंका गुप्ता पति अजय गुप्ता उम्र 30 साल को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने, संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू किया, और एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए भिजवा दिया है. प्लाटून कमांडर विकास पांडे ने बताया कि गर्भवती महिला का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 

Advertisement

बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में भारी बारिश है. कई इलाकों में बाढ़ के से हालात बने हुए हैं. प्रदेशभर में एसडीआरएफ-एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. समय रहते प्रभावित लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP में एंबुलेंस के अंदर खुल गई गुटखा-तंबाकू की दुकान! स्वास्थ्य सेवा के नाम पर हो रही खुलेआम गड़बड़ी

ये भी पढ़ें महाकाल की दूसरी सवारी में जबरन नहीं घुस पाएंगे दर्शनार्थी, उज्जैन पुलिस ने की बड़ी तैयारी

Topics mentioned in this article