Police Action: ड्रग तस्कर पर कहर बनकर टूटी रीवा पुलिस, 90 लाख रुपये से ज्यादा का माल किया जब्त

Rewa Police Action: रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने 31 लाख 36 हजार रुपये की गांजा के साथ कुल 90 लाख रुपये का माल जब्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रीवा पुलिस ने जब्त किए लाखों रुपये के ड्रग्स

Rewa News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 लाख 36 हजार रुपये का गांजा (Drugs), इनको ले जाने वाले दो ट्रक, कुल 91 लाख 36 हजार रुपये का माल बरामद किया है. पुलिस के कब्जे में दो आरोपी भी आए हैं. पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी

रीवा पुलिस इन दिनों पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और पुलिस महानिरीक्षक (रीवा जोन) गौरव राजपूत के निर्देशन में नशे को लेकर बड़ी कार्रवाई लगातार कर रही है. इसके चलते रीवा जिले में हर दिन अवैध शराब, नशीली कफ सिरप और गांजा बरामद हो रहे हैं. ऐसी ही एक कार्रवाई में रीवा की विश्वविद्यालय पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के बाद अजगरहा बाईपास में चेकिंग अभियान चलाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Trains Late: मॉनसून ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, रेल गाड़ियों के 3-8 घंटे तक लेट होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Advertisement

चेकिंग के दौरान मिली सफलता

पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के बाद चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें दो ट्रक नजर आए, एक ट्रक से माल उतार कर दूसरे ट्रक में लोड किया जाना था. इस दौरान पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. ट्रक के अंदर से 448 किलो मादक पदार्थ गांजा, जिसकी कीमत लगभग 31 लाख 36 हजार रुपये है, और दो ट्रक, जिनकी कीमत प्रत्येक की 30 लाख रुपये है, कुल मिलकर 91 लाख 36 हजार रुपये का माल जब्त किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Crime News: हथियारबंद लोगों के साथ पहुंचा बदमाश, पहले कट्टे से किया फायर फिर युवक को पीटा, CCTV में कैद हुई घटना

Topics mentioned in this article