सुरक्षित नहीं सैनिक का परिवार! गांव के मुखिया ने घर जाकर की तोड़फोड़, एसपी दफ्तर में लगाई गुहार

मध्य प्रदेश के Rewa जिले में एक shocking मामला सामने आया है, जहां एक ex soldier का परिवार गांव में असुरक्षित महसूस कर रहा है. नाली की सफाई की शिकायत पर village head के परिजनों ने घर में घुसकर assault and vandalism कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, यहां देश की सेवा कर चुका एक पूर्व सैनिक अपने ही गांव में असुरक्षित महसूस कर रहा है. नाले की सफाई को लेकर की गई एक साधारण शिकायत ने विवाद को इतना बढ़ा दिया कि गांव के मुखिया के परिवार ने उसके घर पहुंचकर मारपीट और तोड़फोड़ कर दी. डर से सहमे पूर्व सैनिक का परिवार अब न्याय की तलाश में एसपी ऑफिस बैठा है.

रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के डोढकिया गांव में रहने वाले पूर्व सैनिक ने गांव में बंद पड़ी नाली की सफाई को लेकर गांव के प्रधान से शिकायत की थी. पानी भरने और बदबू की समस्या से परेशान होकर उन्होंने कई बार साफ–सफाई की मांग उठाई, लेकिन प्रधान ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

कलेक्टर से शिकायत की तो बढ़ा गुस्सा

जब गांव में कोई सुनवाई नहीं हुई तो पूर्व सैनिक ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी. इसी बात से नाराज होकर प्रधान के बेटों और उनके साथियों ने मामले को व्यक्तिगत दुश्मनी में बदल दिया और बदला लेने की ठान ली.

घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़

पूर्व सैनिक के परिवार का कहना है कि आरोपी सीधे उनके घर पहुंच गए और पूरे परिवार के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, घर के बाहर खड़ी उनकी कार को भी तोड़ डाला. यह घटना इतनी भयावह थी कि परिवार के बच्चे तक सदमे में आ गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- चलते-चलते अचानक सड़क पर ही शख्स को आ गया हार्ट अटैक, बिन बुलाए फरिश्ता बनकर पहुंचे डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान

शिकायत के बाद भी नहीं सुनी गई बात

पूर्व सैनिक ने इस हमले की शिकायत थाने में की, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. वे बताते हैं कि प्रधान के प्रभाव में पुलिस ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया. इसी बीच दूसरी बार फिर उनके साथ मारपीट की घटना हो गई, जिससे परिवार और ज्यादा डर गया.

Advertisement

एसपी दफ्तर में पहुंचा परिवार

अपनी सुरक्षा की चिंता और लगातार हो रहे हमलों से परेशान होकर पूरा परिवार रीवा एसपी ऑफिस पहुंच गया. उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे वहीं बैठे रहेंगे. परिवार का कहना है कि “हमने देश की रक्षा की, लेकिन आज अपने ही गांव में सुरक्षित नहीं हैं.”

ये भी पढ़ें- अमरूद तोड़ते समय नाले में गिरी दो बच्चियां, मौत; ग्रामीणों ने खोजकर निकाले शव

गांव में दहशत और प्रशासन पर सवाल

पूर्व सैनिक के परिजनों का आरोप है कि गांव का प्रधान दबंग है और पुलिस भी उसी का साथ दे रही है. इसी वजह से उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. उनका कहना है कि यदि प्रशासन समय रहते कार्रवाई करता, तो स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती.

Advertisement