रीवा में टीचर से परेशान होकर छात्रा ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी गंभीर बातें

रीवा जिले में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में स्कूल के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का आरोप है कि शिक्षक उसे मारते समय हाथ पकड़ लेते थे और बंद मुट्ठी खोलने का चैलेंज देते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 11वीं की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां छात्रा का एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस कॉपी में लिखे लेटर के साथ सभी बिंदुओं पर जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.

पुलिस के अनुसार, सेमरिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों कक्षा 11वीं की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. तलाशी के दौरान सुसाइड नोट भी मिला. इसमें छात्रा ने स्कूल के एक टीचर पर हाथ पकड़ने का आरोप लगाया. छात्रा ने लिखा कि टीचर जब भी मारते थे, हाथ पकड़ लेते थे.

छात्रा सुसाइड नोट में लिखी गंभीर बातें

छात्रा ने नोट में आगे लिखा, "टीचर अपनी मुट्ठी बंद कर लेता था और चैलेंज देता था कि अब उसे खोलकर दिखाओ. टीचर बेंच के ऊपर ऐसे ही हाथ पकड़ लेता था और बोलता था कि देखो कितना ठंडा है मेरा हाथ. कभी पनिशमेंट देने के बहाने मेरी उंगलियों के बीच में पेन डालकर जोर से दबाता था और हाथ पकड़ लेता था."

छात्रा के आत्मघाती कदम उठाने के बाद परिजन भी हैरान हैं. वहीं, स्कूल के एक छात्र पर भी फेक आईडी बनाने का मामला निकलकर सामने आया है. छात्रा के परिजन का कहना है कि पुलिस कॉल डिटेल और स्कूल से जुड़े पूरे मामले की गंभीरता से जांच करेगी तो सब कुछ निकाल कर सामने आ जाएगा.

Advertisement

परिजन बोले- कोई उसे टॉर्चर करता था

परिजनों का कहना है कि निश्चित रूप से कोई उसे टॉर्चर कर रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. परिजनों ने निष्पक्ष तरीके से जल्दी से जल्दी जांच करने की मांग की है. दूसरी ओर रीवा जिले की एडिशनल एसपी आरती सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
 

Topics mentioned in this article