Suicide Attempt for Promotion: रीवा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब वेतन वृद्धि और प्रमोशन न मिलने से नाराज एक कर्मचारी ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की. जेपी सीमेंट प्लांट के पास स्थित छिजवार गांव की हेवी इंजीनियरिंग वर्कशॉप में कार्यरत इस कर्मचारी ने क्रेन पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे दी. समय रहते साथी कर्मचारियों और अधिकारियों की सूझबूझ से उसकी जान बचाई जा सकी.
रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में स्थित जेपी सीमेंट प्लांट के पास हेवी इंजीनियरिंग वर्कशॉप में यह घटना हुई. यहां कई वर्षों से कार्यरत कर्मचारी प्रवीण सिंह ने अपने प्रमोशन और वेतन वृद्धि की मांग पूरी न होने पर गुस्से में आकर एक ऊंची क्रेन पर चढ़ गया. उसने गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या की धमकी दी, जिससे पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई.
लंबे समय से नाराज हैं कर्मचारी
वर्कशॉप के कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से प्रमोशन और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. कई बार अधिकारियों से बात करने के बावजूद कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. वहीं, कर्मचारियों का आरोप है कि उच्च अधिकारियों ने अपना प्रमोशन तो करा लिया, लेकिन नीचे के कर्मचारियों की समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया.
दो घंटे तक प्लांट में हड़कंप
घटना के बाद करीब दो घंटे तक प्लांट का माहौल तनावपूर्ण रहा. प्रवीण सिंह के क्रेन पर चढ़ने की खबर फैलते ही साथी कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. समझाइश और बातचीत के बाद बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा गया. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर रेल हादसा: 11 मौतों के बाद नया विवाद, एक ही ट्रैक पर एक साथ आ गई थीं 3 ट्रेनें, वीडियो वायरल
प्रबंधन ने दिया आश्वासन
घटना के बाद प्रबंधन ने तत्काल बैठक कर मामले की समीक्षा की. अधिकारियों ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. साथ ही, प्रवीण सिंह की स्थिति को देखते हुए जल्द ही वेतन वृद्धि और प्रमोशन के संबंध में उचित निर्णय लेने का वादा किया गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कर्मचारी लंबे समय से प्रमोशन न मिलने से परेशान था. पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी तरह जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिजली चोरी की सूचना दो, इनाम पाओ: सीधे बैंक अकाउंट में जाएगा पैसा; एमपी में Power कंपनी ने इसी तरह दिए 15 लाख