हवाई यात्रा को लेकर खुशखबरी: अब रीवा से सीधे लखनऊ, चित्रकूट और खजुराहो के लिए भी भर सकेंगे उड़ान

Good News For Rewa Airport : एमपी का रीवा हर दिन तरक्की के पथ पर अग्रसर है. रीवा से पहले भोपाल के लिए उड़ानें शुरू हुई. अब हवाई यात्री लखनऊ, चित्रकूट और खजुराहो के लिए भी यहां से उड़ान भर सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हवाई यात्रा को लेकर खुशखबरी: अब रीवा से सीधे लखनऊ, चित्रकूट और खजुराहो के लिए भी भर सकेंगे उड़ान.

Flight Rewa to Lucknow Chitrakoot and Khajuraho : मध्य प्रदेश के रीवा शहर के लोगों को लंबे समय से इंतजार था, नियमित हवाई सेवा संचालन का. पिछले 20 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ किया था बनारस से. इस दौरान रीवा एयरपोर्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान 999 में रीवा भोपाल सफर करने की घोषणा की थी, जो फिलहाल अभी तक पूरी नहीं हुई है.

रीवा एयरपोर्ट से सोमवार को 19 सीटर विमान उड़ गया, रीवा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की राजधानी से हवाई मार्ग से जुड़ गया, वहीं, दूसरी ओर देखते रह गए 999 रुपये में हवाई यात्रा करने वाले. 

 रीवा से 25 यात्री रोज उड़ सकते हैं

रीवा की हवाई सेवाओं में हुआ विस्तार.

सोमवार से नियमित रूप से फ्लाई बिग कंपनी का 19 सीटर एस 9-515 विमान रीवा से उड़ने लगा है. इसके पूर्व फ्लाई ओला की एयर टैक्सी 6 सीटर रीवा से नियमित रूप से चल रही थी. इस तरीके से रीवा से भोपाल के लिए हवाई यात्रा करने के लिए 25 लोगों को यह सुविधा नियमित रूप से मिलने लगी है.जिसे काफी बेहतर माना जा रहा है. जहां अभी तक रीवा से भोपाल के लिए सड़क और रेल मार्ग ही उपलब्ध था. अब हवाई मार्ग भी उपलब्ध हो गया है. लोग कम समय में आसानी से रीवा से भोपाल पहुंच सकते हैं.

Advertisement
जरुरी सवाल:  हवाई यात्रा संचालन करने वाली कंपनी फ्लाई बिग ने नहीं दिया सभी को 999 का ऑप्शन. 2000 से लेकर 4100 के बीच का किराया है, रीवा से भोपाल का. लेकिन ये ऑफर क्यों नहीं दिया गया ये सवाल हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच चर्चा में है.

फिलहाल इस रूट से, यात्री हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे

हवाई सेवा देने वाली फ्लाई बिग कंपनी ने रूट चार्ट जारी कर दिया है. यह चार्ट इसी महीने के लिए जारी किया गया है. भोपाल से सुबह 8:00 बजे हवाई जहाज उड़ेंगा, 10:05 सुबह रीवा पहुंचेगी. रीवा से 10:30 बजे उड़ान भरकर 11:25 पर खजुराहो पहुंचेगी. खजुराहो से 11:50 पर उड़ान भरकर 12:35 पर चित्रकूट पहुंचेगी. चित्रकूट से 1:00 बजे उड़कर 2:05 पर लखनऊ पहुंचेगी. वही लखनऊ से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरकर 9:25 बजे चित्रकूट पहुंचेगी, चित्रकूट से 9:30 बजे उड़ान भरकर 10:35 बजे खजुराहो पहुंचेगी, खजुराहो से 11:00 बजे उड़ान भरकर 11:55 बजे सुबह रीवा पहुंचेगी, रीवा से दोपहर 12:00 बजे उड़ान भरकर 2:25 पर फ्लाइट भोपाल पहुंचेगी. फिलहाल इसमें कुछ फेर बदल की भी संभावना नजर आ रही है.

Advertisement

मिली जुली प्रतिक्रिया है, हवाई जहाज के उड़ने को लेकर

उड़ान भरने से पहले यात्री एयर पोर्ट में.

रीवा में अभी तक छोटे विमान ही उतरा करते थे, नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन पिछले 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया था, तब कहा गया था, अब बड़े हवाई जहाज 72 सीटर भी यहां पर उतर सकते हैं. फिलहाल 19 सीटर हवाई जहाज से रीवा में नियमित रूप से  उतरने लगा है. कुछ लोग इसे बेहद अच्छा मान रहे हैं, उनका कहना है, कम समय में हम रीवा से प्रदेश की राजधानी भोपाल का सफर तय कर लेंगे. वहीं कुछ लोग 999 को लेकर कह रहे हैं. हमने सोचा था, कम पैसे में हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा, लेकिन अभी तक कंपनी सभी को यह सुविधा नहीं दे रही है, जबकि इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी. फिलहाल कंपनी की वेबसाइट में 2098 रुपए से किराए की शुरुआत है, जो बढ़ते हुए 4000 से ज्यादा तक पहुंच सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG :  दंतेवाड़ा में NMDC से लाखों रुपए की स्क्रेप चोरी ! खुलासा हुआ तो भाग गए आरोपी, पुलिस कर रही है तलाश  

रीवा जुड़ गया लखनऊ से

रीवा एयरपोर्ट  से नियमित रूप से 19  सीटर विमान की शुरुआत हो गई है. फिलहाल जो हवाई जहाज रीवा से आएगा, और जाएगा. इसकी शुरुआत लखनऊ, चित्रकूट, खजुराहो, रीवा से होकर भोपाल तक की होगी. इस तरीके से रीवा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की राजधानी से हवाई मार्ग से जुड़ गया. यह अपने आप में बेहद अहम बात है.

ये भी पढ़ें- Cheeta Cubs: कूनो में फिर गूंजी किलकारी... 4 नन्हें शावकों से गुंजायमान हुआ कूनो नेशनल पार्क

Topics mentioned in this article