MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के खटखड़ी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 75 वर्षीय मानसिक रूप से विछिप्त बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा अचानक सूखे कुएं में जा गिरे. इसकी सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए. जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला भी वहां पहुंच गया और बचाव कार्य में जुट गया.
घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिलते ही कलेक्टर संजय जैन और एस पी दिलीप सोनी के साथ प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को रीवा से बुलाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया. इस दौरान कुएं के बगल से जेसीबी मशीन से नया रास्ता बनाकर बड़ी मशक्कत के बाद वृद्ध को सकुशल निकाला गया.
जहरीली गैस का था खतरा
इस दौरान कुएं के भीतर जहरीली गैस का खतरा भी बना रहा, लिहाजा बड़ी सावधानी और सतर्कता के साथ रेस्क्यू को अंजाम दिया जा रहा था. कुआं काफी सकरा और बहुत दिनों से सूखा था, ऐसे में प्रशासन को एक बड़ी चुनौती का भी सामना करना पड़ा.
वहीं इस पूरी घटना में शुरू से लेकर अंतिम पल तक कलेक्टर, एसपी के साथ पूरा प्रशासनिक आमला घटनास्थल पर मौजूद रहा और रेस्क्यू करने में मदद कर सफलता हासिल की.
सामने आई लापरवाही
अब सबसे बड़ी बात आमजन और ग्रामीणों के साथ उन लापरवाह कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई. दरअसल, सरकार और प्रशासन के द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया था कि ऐसे कुएं, बावली,बोर,और गड्ढे को पटवा दिया जाए या तो उसे बंद कर रखा जाए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके, इसके बावजूद आदेशों की अनेदखी की जा रही है.
ये भी पढ़े: Monsoon 2025: MP में कब दस्तक देगा मानसून? किस जिले से होगी एंट्री, कितनी फीसदी बारिश की संभावना, यहां जानें