किराए पर हेलमेट देना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने दी ऐसी सजा, जानें - पूरा मामला

Helmet on Rent: इंदौर में 1 अगस्त से नया नियम लागू होने के बाद एक अनोखे तरह का क्राइम सामने आया है. इसके बाद हेलमेट किराये पर देकर रील बनाने वाले को पुलिस ने अनोखी सजा दी है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर में किराए पर हेलमेट देने वाले युवक को पुलिस ने दी सजा

Indore Helmet on Rent: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में 1 तारीख से हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया. नियम था कि पेट्रोल पंप (Petrol Pump Rules) पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. इसके बाद एक युवक ने अनोखा जुगाड़ निकला और 10 रुपये प्रति हेलमेट को किराए पर देने लगा और उसकी रील बनाकर उसने सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी. पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर युवक को पकड़ा और उसे अनोखी सजा दी है. बता दें कि प्रशासन ने ये नियम सुरक्षा के लिहाज से लागू की थी.

लोगों की परेशानी का निकाला समाधान

1 अगस्त से इंदौर में हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया, जिसमें बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. इसे लेकर कई लोग पेट्रोल पंप पर परेशान होते भी नजर आ रहे हैं. वहीं एक युवक, जिसका नाम रोहित मोदी है, उसने हेलमेट ₹10 किराए में देने की एक रील डाली थी और पेट्रोल पंप के बाहर एक पोस्टर लगाकर ₹10 में हेलमेट किराए से दे रहा था. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है.

ये भी पढ़ें :- IND vs ENG 5th Test: रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया, ओवल में 6 रन से जीती टीम इंडिया

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

यह रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद द्वारकापुरी थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और युवक रोहित मोदी को थाने बुलवाया. इसके बाद उसे समझाइश दी गई और उसे अनोखी सजा दी गई है. इसमें उसने कहा कि अब वह 15 दिन ट्रेफिक अवेयरनेस के लिए काम करेगा और उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी डालेगा. युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुलिस से क्षमा भी मांगी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bhupesh Baghel और चैतन्य को Supreme Court से बड़ा झटका, याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, जानें - पूरा मामला

Topics mentioned in this article