Chhattarpur News: छतरपुर जिले में छुट्टी के दिन भी हो रजिस्ट्री कराई जा सकेगी. प्रशासन का कहना है कि वित्तीय वर्ष (2024-25) समाप्त होने के 6 दिन शेष रह गए हैं. इससे आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी छुट्टियों पर भी रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे. विभाग ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहल की है. अपने घर, दुकान, खेत या जमीन का सपना देख रहे लोगों को लाभ दिलाने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय (Registrar Office) में छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री करने की पहल की है.
पिछले वित्त वर्ष 2023-24, 124 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था और 128 करोड़ की राजस्व वसूली मध्य प्रदेश सरकार को दी गई थी. इसी तरह वित्त वर्ष 2024-25 में भी लक्ष्य 146 करोड़ रखा गया है, अभी तक 139 करोड़ की राजस्व की वसूली की गई है. अब देखना यह होगा कि इस बार मध्य प्रदेश सरकार को कितनी वसूली करके दी जाएगी, क्योंकि रजिस्ट्री कार्यालय अवकाश होने के बावजूद भी शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे.
सोमवार को भी लगी भीड़
रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को भी लोगों की भीड़ देखी गई, लोग मकान-जमीन-दुकान की रजिस्ट्री करवाने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे रहे हैं. सरकारी अवकाश के दिनों में भी रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाने के निर्देश के बाद मार्च महीने में लगातार रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ दिख रही है.
मार्च के अंतिम सप्ताह में 4 दिनों की छुट्टियां
दरअसल इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह में 4 दिनों की सरकारी छुट्टियां पड़ रही हैं, लेकिन छुट्टी के दिनों में रजिस्ट्री कार्यालय को बंद नहीं रखा जाएगा. आम जनता की सुविधा के लिए ये कार्यालय खुले रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Indore: स्वच्छता की मिसाल! कांग्रेस MP कार्ति चितंबरम ने कहा- कचरा प्रबंधन सीखने यूरोप नहीं इंदौर जाएं