भोपाल-जबलपुर के बाद ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, 1500 से ज्यादा उद्यमियों होंगे शामिल, इस दिन होगा प्रोग्राम

Regional Industry Conclave in Gwalior: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार भोपाल और जबलपुर के बाद ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव करने तैयारी कर रही है. यह आयोजन में देश-विदेश के डेढ़ हजार से ज्यादा उद्यमियों के जुटने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश सरकार भोपाल और जबलपुर के बाद ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव करने जा रही है है. यह आयोजन 23 अगस्त, 2024 को होगा. इसमें देश-विदेश के डेढ़ हजार से ज्यादा उद्यमियों के जुटने की संभावना है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. वहीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. 

ग्वालियर में आयोजित होगी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी संचालक प्रतुल चन्द्र सिन्हा ने बताया कि मुख्य आयोजन से पहले औद्योगिक पॉलिसी की जानकारी देने के मकसद से एक और आयोजन होगा. 30 जुलाई  को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि के सभागार में यह ईओडीबी कॉन्क्लेव होगी. इसमें प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में ग्वालियर से एक्सपोर्ट प्रमोशन के भी प्रयास होंगे.

 IT सेक्टर में निवेश लाने की तैयारी कर रहे सीएम मोहन
 

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कॉन्क्लेव के आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है. इसकी तैयारियों को लेकर एक  समीक्षा बैठक कलेक्टर रूचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में नगर निगम आयुक्त  हर्ष सिंह, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमपीआरडीसी  प्रातुल कुमार सिन्हा, सीआईआई के प्रतिनिध आशीष बैस सहित शहर के 125 से अधिक उद्यमी उपस्थित रहे. इस दौरान सभी उद्यमियों द्वारा अपने अपने सुझाव दिए गए.

कलेक्टर रूचिका चौहान ने सभी उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठकों के सार्थक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगें.आज जो भी समस्याएं उद्यमियों ने बताई हैं उनका समाधान संबंधित अधिकारियों द्वारा समय सीमा मे कराने का प्रयास रहेगा. साथ ही समय समय पर बैठक आयोजित कर आपकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. उन्होने अगली बैठक में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उद्यमियों से आग्रह किया. युवा शक्ति की अधिक भागीदारी से व्यापार को बढावा देने में हमें नई सोच भी मिलेगी.

Advertisement

30 जुलाई को ईज ऑफ डूईंग बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने कहा कि ईज ऑफ डूईंग बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन ग्वालियर की महत्वाकांक्षी विकास रणनीति को प्रस्तुत करेगा. विकसित भारत  के दृष्टिकोण के माध्यम से देश अपने भविष्य के लिए तैयार हो रहा है. मध्य प्रदेश सतत विकास और समृद्धि की दिशा में देश के दृष्टिकोण के अनुरूप आगे बढ़ने की संकल्पना को आकार दे रहा है. इस कॉन्क्लेव से ग्वालियर भी नये आयाम छुएगा.

इस मौके पर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमपीआरडीसी पी.के. सिन्हा ने बताया कि ईज ऑफ डूईंग बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन 30 जुलाई, 2024 को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय में आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्वालियर चम्बल रीजन के उद्यमी शामिल होंगे. इसके बाद 23 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन प्रस्तावित है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Kanker Naxalite surrender: 13 लाख की इनामी महिला नक्सली हिड़मे ने किया आत्मसर्मपण, 22 अपराध था दर्ज