दो सगे भाइयों ने ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखकर आत्महत्या की बताई ये वजह

Crime News in Hindi: अशोकनगर जिले में दो भाइयों ने आत्मघाती कदम उठा लिया. दोनों ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने की वजह बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में कर्ज से परेशान होकर दो सगे भाईयों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. दोनों की पहचान नंदकिशोर और रामेश्वर सोनी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया है, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाना है.

ट्रेन के सामने कूदने से पहले दोनों भाइयों ने सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें आरोप लगाया था कि वो सूदखोर साहूकारों से परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं. सुसाइड नोट में लिखा है कि कर्ज चुकाने के बाद भी लोग चेक लगाने की धमकी देते हैं.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस को दोपहर लगभग 2 बजे अशोकनगर रेलवे ट्रैक दोनों भाइयों के शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर देहात थाना पुलिस पुलिस पहुंच गई. पुलिस को प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का ही लगा है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.बता दें कि इससे पहले भी अशोकनगर में सूदखोरों से परेशान होकर कई युवाओं ने आत्महत्या की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ashoknagar: कांग्रेस के पूर्व विधायक डग्गीराजा को कोर्ट से बड़ी राहत, गोली वाले बयान मामले में मिली जमानत

Advertisement

अशोकनगर में शव को रखकर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, सेहराई थाने के बम्मन खिरिया गांव में युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर नेशनल हाइवे को चक्काजाम कर दिया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने सेहराई थाना प्रभारी पर पैसे लेकर पीड़ितों की सुनवाई न करने का आरोप लगाया और पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई. इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम (SDM) व एसडीओपी (SDOP) ने ग्रामीणों को समझाने की खूब कोशिश की, लेकिन वह तुरन्त एफआईआर (FIR) में आरोपियों के नाम बढ़ाकर एक्शन की मांग करते नजर आए.

Topics mentioned in this article