RCB New Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के लिए नया कप्तान घोषित कर दिया है. IPL का अगला सीजन 21 मार्च से शुरू हो रहा है. आरसीबी के नए कप्तान मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) होंगे. पाटीदार इंदौर में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले ही पाटीदार को 11 करोड़ में रिटेन कर लिया था.
रजत पाटीदार पहली बार किसी आईपीएल टीम की अगुआई करेंगे. इससे पहले वो सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी और विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में मध्यप्रदेश की अगुवाई कर चुके हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया था.
रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का भी रिएक्शन आया है. आरसीबी ने अपने एक्स अकाउंट पर कोहली का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो रजत पाटीदार को शुभकामनाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं और टीम के अन्य सदस्य तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे, रजत. जिस तरह से तुम इस फ्रैंचाइज में आगे बढ़े हो और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बना ली है। यह बहुत ही योग्य है.”
पिछले सीजन में फॉफ डु प्लेसिस थे RCB के कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalor) ने पिछले सीजन (2024) में आरसीबी के कप्तान रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसिस (South African Faf du Plessis) को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था. इसके अलावा मेगा ऑक्शन में भी फॉफ को दोबारा खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. तभी से संभावना जताई जाने लगी थी कि आरसीबी किसी नए कप्तान के साथ आईपीएल 2025 के सीजन में उतरेगी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कप्तान की रेस में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या भी थे. हालांकि कोहली कप्तानी को लेकर इच्छुक नहीं थे.
इंदौर के रहने वाले रजत पाटीदार ने अपना पहला आईपीएल 2021 में खेला था. उसके बाद 2022 से वो आरसीबी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए. वह चोटिल लवनिथ सिसोदिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी में आए थे.
पाटीदार का आईपीएल में करियर (Rajat Patidar IPL Career)
रजत पाटीदार ने आईपीएल में अभी तक सिर्फ 27 मैच खेले हैं. उन्होंने अब तक 799 रन बनाए हैं और औसत 34.74 है. वह आईपीएल में एक शतक भी लगा चुके हैं. इसके अलावा रजत ने सात अर्धशतक भी लगाए हैं. 2024 के आईपीएल सीजन में पाटीदार ने 15 मैचों में 395 रन बनाए थे और स्ट्राइक रेट 177.13 रहा था. 2022 में वो सिर्फ आठ मैच खेले थे.