अवैध शराब माफियाओं पर रतलाम एसपी का तगड़ा प्रहार, 1300 से ज्यादा आरोपियों पर एक्शन

Ratlam News: रतलाम पुलिस ने अवैध शराब माफिया पर बड़ा छापा मारा, जिसमें 1300 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने 5 महीनों में 16,000 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की, जिसका मूल्य 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है. पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रतलाम एसपी अमित कुमार

MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में इन दिनों अवैध शराब के खिलाफ तगड़ा एक्शन चल रहा है. एसपी अमित कुमार की ओर से अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसपी की सख्ती का असर यह दिखाई पड़ता है कि महज 5 माह में पुलिस ने जिले में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद करते हुए 1300 से अधिक आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. 

एसपी अमित कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि अवैध धंधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. फिर बात चाहे नशे के कारोबार की हो या अवैध शराब कारोबार की. एसपी के निर्देश पर जिले भर में लगातार अवैध शराब और इससे जुड़े अपराधियों को धरपकड़ हो रही है. 

पांच माह में ही तगड़ी कार्रवाई 

सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक के पांच माह के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो एसपी के निर्देश पर रतलाम पुलिस ने अवैध शराब को लेकर काफी प्रभावी एक्शन लिया है. सितंबर से 31 दिसंबर 2024 तक रतलाम पुलिस ने अवैध शराब के 1025 प्रकरण बनाते हुए 1058 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं 13,786 लीटर अवैध शराब बरामद की, जिसका मूल्य 1 करोड़ 31 लाख रु से अधिक है.

इस साल हुई ये कार्रवाई 

इसी तरह वर्ष 2025 में अभी तक रतलाम पुलिस ने अवैध शराब के 217 प्रकरण बनाए है, जिसमें 280 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 2,826 लीटर शराब जप्त की गई है. इसका मूल्य 8 लाख 18‌हजार से अधिक है. 

Advertisement

कुल मिलाकर 5 माह के समय में पुलिस ने अवैध शराब के 1302 प्रकरण बनाए हैं. 1338 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए 16 हजार 610 लीटर अवैध शराब बरामद की है. जिसका मूल्य 1 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक है. 

क्या बोले एसपी? 

पूरे मामले पर एसपी रतलाम अमित कुमार का कहना हे कि अवैध शराब के खिलाफ जिले में लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जिले में किसी भी प्रकार के अवैध धंधों को चलने नहीं दिया जाएगा. सभी एसडीओपी को भी सूचना तंत्र मजबूत करने के आदेश दिए हुए हैं साथ ही ऐसे अपराधियों पर अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. जहां कमी मिलेगी वहां के अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी किए जाएंगे ओर उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Vidisha: तीन साल की बच्ची को किडनैप कर ले जा रहा था पैरोल पर छूटा रेप का आरोपी, ऐसे छूटी चंगुल से