देर रात SP अमित कुमार उतरे सड़कों पर, चाकू–शराब जब्त, सतर्क पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

MP News: रतलाम के एसपी का एक अलग अंदाज देखने को मिला. वे देर रात को खुद सड़क पर उतर गए. आइए जानते हैं फिर क्या हुआ? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: उज्जैन रेंज में आयोजित समीक्षा बैठक में आईजी उमेश जोगा द्वारा सभी एसपी को कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने, रात में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. इसी निर्देशों की कड़ी में रतलाम एसपी अमित कुमार ने देर रात खुद शहर की सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान की समीक्षा की और पुलिस टीमों के साथ मिलकर फील्ड में कार्रवाई को अंजाम दिया.

कई महत्वपूर्ण पॉइंट्स का किया निरीक्षण

देर रात किए गए इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एसपी ने कई महत्वपूर्ण पॉइंट्स,मुख्य मार्ग, चौक-चौराहे, एंट्री प्वाइंट इलाकों सहित बस स्टेंड ओर रेल्वे स्टेशन पर चेकिंग अभियान का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद टीमों से जानकारी ली, संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की स्वयं तलाशी में शामिल हुए. इस दौरान पुलिस ने चाकू और अवैध शराब जब्त कर कार्रवाई भी की.

बेहतक काम करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम

इसी दौरान उत्कृष्ट सतर्कता और तैनाती स्थल पर बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने मौके पर ही प्रोत्साहन राशि  500 और 1000 रुपये का इनाम देने के निर्देश दिए, जिससे जवानों का मनोबल और बढ़ा. एसपी ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस दिन और रात मुस्तैद होकर काम कर रही है.  

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ

Advertisement

ये भी पढ़ें CGPSC 2024 के टॉपर देवेश ने बस्तर से की है इंजीनियरिंग, सेल्फ स्टडी कर तीसरी बार में CGPSC में हो गए सफल, जानें इनकी कहानी 

Topics mentioned in this article