चोरी के संदेह में पीट-पीट कर मार डाला! कुर्सी पर मिला था शव, विंड एनर्जी कंपनी के 7 कर्मचारियों पर आरोप

Ratlam Crime: दीपावली की शाम 31 अक्टूबर को रतलाम में सैलाना क्षेत्र के गोधूलिया तालाब के पास नगर निगम की कुर्सी पर बैठी हुई अवस्था में मिले शव का मामला हत्या का निकला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ratlam Crime: दीपावली की शाम 31 अक्टूबर को रतलाम में सैलाना क्षेत्र के गोधूलिया तालाब के पास नगर निगम की कुर्सी पर बैठी हुई अवस्था में मिले शव का मामला हत्या का निकला. पुलिस ने इस मामले में विंड एनर्जी कंपनी के 7 कर्मचारियों को आरोपी बनाते हुए पांच को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें पांच गार्ड, एक सुपरवाइजर और एक ड्राइवर शामिल है.

मंगलवार को एसपी अमित कुमार ने इस अंधे कत्ल का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि 31 अक्टूबर को सैलाना पुलिस को सूचना मिली कि गोधुलिया तालाब के पास नगर निगम की कुर्सी पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान मणिलाल पिता शंभूजी 32 वर्ष निवासी रामपुरिया के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया. 

‘मृतक के शरीर और सिर पर चोट के निशान'

एसपी अमित कुमार ने बताया कि जांच में मृतक के शरीर और सिर पर चोट के निशान मिले. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाया. पुलिस की जांच में सामने आया कि रतलाम औघोगिक क्षेत्र थाने के फतेहगढ़ मकड़ा स्थित विंड एनर्जी कंपनी के सीएमएस कार्यालय में चोरी की शंका में मृत युवक के साथ कंपनी के गार्ड, सुपरवाइजर, ड्राइवर द्वारा घटना के दिन मारपीट की गई थी. 

चोरी की शंका में मारपीट

आरोपियों ने मृतक मणिलाल को चोरी की शंका में पकड़ा था और उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के सबूतों को छुपाने और घटना स्थल को छुपाने आरोपी द्वारा कंपनी के बोलेरो वाहन से शव को गोधुलिया तालाब ले गए और वहां एक कुर्सी पर बिठाकर भाग गए. 

Advertisement

पांच गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में विंड एनर्जी कंपनी में कार्यरत जगदीश पिता बाबू 38 साल, डहरजी पिता हक़रु 35 साल, जुझार पिता लूना 40 साल, रामसिंह पिता मणजी 45 साल, कन्हैया लाल पिता कोदरजी 49 साल को गिरफ्तार किया है. दो और आरोपी संतोष पिता नाथूजी और जुझार पिता हरिश्चंद्र की पुलिस तलाश कर रही है. 

ये भी पढ़ें- स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल में बड़ी गड़बड़ी: लाखों कर्मचारियों को अचानक कर दिया इनएक्टिव, जानें अब क्या होगा

Advertisement
Topics mentioned in this article