10 घंटे में अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा! नकली बाल लगाकर करते थे गुमराह, दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

रतलाम के नामली क्षेत्र में दिनदहाड़े नकबजनी का पुलिस ने सिर्फ 10 घंटे में खुलासा कर दिया. मेरठ से निकले अंतरराज्यीय गिरोह के दो कुख्यात आरोपी कार सहित दबोचे गए. सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध कार की पहचान हुई और करीब 300 किमी पीछा कर 8‑लेन रोड पर घेराबंदी कर गिरफ्तारी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Inter‑state Burglary Gang Busted: रतलाम के थाना नामली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई नकबजनी का पुलिस ने सिर्फ 10 घंटे में पर्दाफाश कर दिया. अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरोह के दो कुख्यात सदस्यों को कार समेत पकड़ लिया. आरोपी मेरठ (उत्तर प्रदेश) से निकलकर रास्ते में वारदातें करते हुए आगे बढ़ रहे थे. पकड़ से बचने के लिए वे हाईवे से बार‑बार रास्ता बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते रहे, लेकिन सतर्क निगरानी और तेज पीछा करने से गिरफ्त में आ गए.

शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई

27 जनवरी 2026 को फरियादी सुरेश धाकड़, निवासी नामली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह 11 बजे घर पर ताला लगाकर खेत गए थे. शाम 5 बजे लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला. अंदर रखी अलमारी का लॉक तोड़कर सोने‑चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए थे. रिपोर्ट के आधार पर थाना नामली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई.

सीसीटीवी में दिखी संदिग्ध कार

एसपी अमित कुमार के निर्देश और एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी नामली निरीक्षक गायत्री सोनी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई. टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. एक संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसके आधार पर वाहन की पहचान की गई और पीछा शुरू हुआ.

300 किमी तक पीछा, फिर घेराबंदी

आरोपी बड़नगर होते हुए उज्जैन की ओर बढ़े और हाईवे पर बार‑बार रूट बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे. पुलिस टीम ने उज्जैन–बड़नगर–बदनावर हाईवे रूट पर करीब 300 किलोमीटर तक लगातार पीछा किया. अंततः नामली के 8‑लेन रोड के पास ग्राम बाहर पत्थर पर आगे‑पीछे से घेराबंदी कर कार को रोकते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी कौन?

पुलिस ने दोनों को वारदात के महज 10 घंटे के भीतर कार सहित दबोचा. पकड़े गए आरोपी में इरफान पिता मुन्नु सैफी (35) निवासी मेरठ और आमिर पिता तस्लीम पठान (38) निवासी मेरठ शामिल है. 

नकली बाल और बदला हुलिया

जांच में पता चला कि आरोपी हाईवे के आसपास सूने मकानों को टारगेट करते थे और तुरंत कार से फरार हो जाते थे. आरोपी इरफान सिर मुंडा होने के कारण चोरी के वक्त विग (नकली बाल) लगाकर हुलिया बदलता था. कार से अलग‑अलग कपड़े और चश्मे भी मिले, जिनका इस्तेमाल वे बार‑बार पहचान से बचने के लिए करते थे.

Advertisement

कई राज्यों में आपराधिक रिकॉर्ड

सीसीटीएनएस रतलाम टीम की मदद से हिस्ट्री खंगालने पर सामने आया कि दोनों शातिर और कुख्यात अपराधी हैं. आरोपी आमिर के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और एंटी‑सोशल एक्टिविटी सहित 10 गंभीर केस दर्ज हैं. आरोपी इरफान के खिलाफ भी विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों से अन्य वारदातों को लेकर गहन पूछताछ कर रही है.

मेरठ से निकले, रास्ते में कई वारदातें

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी मेरठ से मुंबई की ओर जा रहे थे. रास्ते में 2–3 स्थानों पर वारदात करने की बात सामने आई है. इन घटनाओं का ब्योरा जुटाया जा रहा है और संबंधित थानों के साथ इंटर‑स्टेट समन्वय किया जा रहा है. 

Advertisement