Ratlam Gold Price Today: रतलाम में इस बार दीवाली की रौनक कुछ फीकी नजर आ रही है. आमतौर पर त्यौहार के दिनों में सराफा बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन इस साल माहौल कुछ अलग है. सोने-चांदी के लगातार बढ़ते दामों ने लोगों के बजट पर बड़ा असर डाला है, जिसके चलते बाजार की चहल-पहल कम दिखाई दे रही है.
सोने की कीमत ₹1,27,000 के पार
रतलाम के सराफा बाजार में आज सोने का भाव प्रति दस ग्राम ₹1,27,000 के पार पहुंच गया है. इतनी ऊंची कीमतों के चलते लोगों के लिए सोना खरीदना मुश्किल हो गया है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है, जिससे बिक्री पर सीधा असर पड़ा है.
चांदी के दाम ने भी बढ़ाई चिंता
सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी बनी हुई है. जो लोग छोटी मात्रा में चांदी खरीदने पहुंचे, वे भी बढ़े हुए दामों से परेशान नजर आए. कुछ लोगों ने कहा कि वे हर साल दीवाली पर चांदी की मूर्तियां या सिक्के खरीदते हैं, लेकिन इस बार कीमतों के कारण उन्हें अपनी परंपरा सीमित रखनी पड़ रही है.
ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ीं
एक दंपति जो अपने भाई की शादी के लिए सोना खरीदने पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ती कीमतों ने उनका पूरा बजट बिगाड़ दिया है. उन्होंने कहा कि “शादी के खर्च पहले से ही ज्यादा हैं, अब सोने के दामों ने हमारी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.”
व्यापारी बोले – इस बार कारोबार सुस्त
रतलाम के स्थानीय सोना व्यापारी का कहना है कि इस साल दीवाली की चमक काफी फीकी है. उनके मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति के असर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ गया है, जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा है. व्यापारी ने बताया कि “लोग आ रहे हैं, पर खरीदारी बहुत कम कर रहे हैं. लगता है कि आगे भी कारोबार सामान्य गति से ही चलेगा.”
ये भी पढ़ें- लोकतंत्र सेनानी और पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी का निधन, सतना जिले में शोक की लहर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कमी
व्यापारियों ने यह भी बताया कि विदेशी बाजारों में सोने की आपूर्ति कम हो रही है, खासकर जापान में सोने की उपलब्धता लगभग समाप्त सी हो गई है. हालांकि भारत में फिलहाल स्टॉक की कमी नहीं है, लेकिन कीमतें अंतरराष्ट्रीय मांग और मुद्रा विनिमय दरों पर निर्भर हैं.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले सीएम यादव ने लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1541 करोड़ रुपये, इस बार मिले इतने हजार रुपये