Ratlam Crime: हेड कांस्टेबल के घर में ही हो गई चोरी, घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, तो सिटी एसपी ने कही ये बात

Ratlam Latest News: रतलाम में बीते शुक्रवार को हेड कांस्टेबल के घर हुई चोरी की घटना के बाद से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच, सिटी एसपी ने मामले में स्पेशल टीम गठित कर जांच की बात कही है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रतलाम में पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के घर में चोरी

Ratlam News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम शहर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली कनेरी पुलिस लाइन (Police Line Theft) में चोरी की वारदात ने सुरक्षा इंतजामों पर कई सवाल खड़े किए है. यहां एक हेड कांस्टेबल (Head Constable House Chori) निलेश पाठक के सरकारी क्वार्टर में हुई इस सेंधमारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई, जब निलेश पाठक ड्यूटी पर तैनात थे. घर लौटने पर उन्होंने पाया कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. चोर नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो चुके थे.

चोरी की यह घटना इसलिए ज्यादा चौंकाने वाली है, क्योंकि यह पुलिस लाइन जैसी जगह पर हुई, जहां आम लोगों का प्रवेश सीमित होता है और सुरक्षा सर्वोच्च मानी जाती है. बावजूद इसके, चोरों का इतनी आसानी से घर में घुसकर चोरी कर निकल जाना, सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

Advertisement

सुरक्षा का हाल बेहाल

  • पुलिस लाइन में न बाउंड्री वॉल, न सुरक्षा गार्ड
  • CCTV कैमरे पुलिस विभाग ने नहीं, वहां रहने वाले पुलिसकर्मियों ने चंदा इकट्ठा कर खुद लगवाए
  • चोर इस बार पीछे के रास्ते से आया और वारदात को अंजाम देकर निकल गया

पहले भी हुई है चोरी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह पहली चोरी नहीं है. पूर्व में भी कई बार पुलिस लाइन में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बावजूद इसके, विभाग ने सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एफआईआर रात 11:58 बजे दर्ज की गई, वह भी तब, जब मामला एनडीटीवी ने दिखाई. सूत्रों का दावा है कि विभाग पर ‘घटना को छोटा दिखाने' का दबाव था. चोरी की असल रकम लाखों में होने के बावजूद एफआईआर में उसे कम करके दर्शाया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 'गेट आउट !', सुशासन तिहार में सीएम साय ने इंजीनियर की लगाई क्लास, महुआ पेड़ की छांव में लगाई चौपाल

Advertisement

आउटर में है पुलिस लाइन - सीएसपी

मामले में सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया का कहना है कि डीडी नगर थाना क्षेत्र में कनेरी पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल, जो हमारे शहर में कार्यरत है, जिनके घर में चोरी की वारदात हुई है, इसमें हमारे द्वारा सीसीटीवी देखने के लिए सभी टीमों को लगाया गया है. साथ ही, साइबर और संबंधित थाने के सूचना संकलन की टीम बनाकर जांच के लिए लगाई गई है. पुलिस लाइन आउटर में हैं, फिर भी हम जल्द ही इस चोरी का भी खुलासा कर देंगे.

ये भी पढ़ें :- Sanjay Tiger Reserve : तपती धूप में मस्ती करते नजर आए चार बाघ, रोमांचक Video Viral

Topics mentioned in this article