लाइसेंसी बंदूक दुकान में ब्लास्ट के बाद लगी आग! वेल्डिंग के दौरान हुआ हादसा, तीन लोग झुलसे

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के चांदनी चौक क्षेत्र में एक लाइसेंसी आर्म्स की दुकान में वेल्डिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद लगी आग में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ratlam Arms Shop Blast: रतलाम के चांदनी चौक स्थित एक लाइसेंसी बंदूक दुकान में वेल्डिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद दुकान में आग लग गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. धमाका इतना तेज था कि आसपास अफरा‑तफरी मच गई. सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड और एफएसएल टीम ने मोर्चा संभाला.

धमाके के बाद आग, तीन लोग झुलसे

सोमवार दोपहर करीब 4 बजे चांदनी चौक क्षेत्र स्थित अब्दुर कादिर यूसुफ अली आर्म्स दुकान में जोरदार धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि दुकान के भीतर वेल्डिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान निकली चिंगारी बारूद के संपर्क में आ गई और विस्फोट हो गया. धमाके के तुरंत बाद आग भड़क उठी और दुकान के भीतर मौजूद तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया.

धमाके की तीव्रता और मौके से बरामदगी

धमाका इतना तेज था कि आसपास के दुकानदार और राहगीर सहम गए. मौके से 12 बोर बंदूक के कई छर्रे और खाली कारतूस बरामद किए गए. अगर ये छर्रे राहगीरों तक पहुंच जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था. ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में कुछ देर के लिए दहशत और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

पुलिस, फायर ब्रिगेड और एफएसएल की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने के लिए राहत‑बचाव अभियान चलाया गया. एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की और सुरक्षा घेरा मजबूत कराया. एहतियात के तौर पर आर्म्स दुकान को सील कर दिया गया है.

Advertisement

जांच के दायरे में वेल्डिंग और सुरक्षा मानक

फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर पहलू से जांच कर रही है. प्राथमिक जानकारी में विस्फोट का कारण बारूद के पास वेल्डिंग से निकली चिंगारी बताया जा रहा है, लेकिन यह भी परखा जा रहा है कि कहीं कोई अन्य कारण तो नहीं था. साथ ही, वेल्डिंग के दौरान सुरक्षा उपायों और स्टोरेज मानकों के पालन की भी जांच हो रही है.