गरीबों के राशन का गेहूं खुलेआम बाजारों में बेचा जा रहा, कलेक्टर ने जांच के दिए आदेश

रीवा जिले में राशन के गेंहू की ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है, जहां सरकारी राशन के गेहूं को बाजार में जाकर उतारा जा रहा था. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rewa News: सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाती है. उसमें से एक योजना पीडीएस है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति दो वक्त का भोजन कर सके. इसके लिए सरकार गरीबों को बिल्कुल कम दाम में गेहूं सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराती है, लेकिन यह राशन गरीबों को मिलने के बजाय खुलेआम बाजारों में बिकने के लिए पहुंचाया जा रहा है. इसका एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. जिस जगह गेहूं उतारा जा रहा था, उसके पड़ोस के किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. अब रीवा के कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

यह है पूरा मामला

रीवा जिले के मंनगवा तहसील का सरकारी खाद्य राशन की सरकारी दुकान पर पर उतरना चाहिए, लेकिन यह बाजार में उतारा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, राशन का वाहन मंनगवा के उलझी खुर्द में राशन देने पहुंची थी, जहां 58 कुंतल 19 किलो चावल उतारा गया. उसके बाद वहां मौजूद सेल्समैन अनिल कुमार साकेत बाकी राशन लेकर रघुराजगढ़ पहुंच गया, जहां जानू सेठ के घर में राशन का गेहूं उतरा जाने लगा.

Advertisement

इसका किसी ने वीडियो भी बना लिया. वीडियो बनता देखकर राशन उतारने वाला व्यक्ति और वहां मौजूद एक और शख्स वहां से फरार हो गया. हालांकि, तब तक राशन का गेहूं जानू सेठ के घर पर उतर गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर साथी को ठगा, डेढ़ लाख लेकर थमाया फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर

Topics mentioned in this article