Ram Mandir News: देखी है कभी ऐसी राम भक्ति! एक करोड़ बार लिख दिया राम का नाम...

राकेश साहू ने साल 2005 में एकादशी के दिन से भगवान राम के नाम की भक्ति शुरू की थी, जिसके बाद साल 2017 तक 12 साल में इन्होंने अलग-अलग पत्रों में 84 लाख बार राम का नाम लिख डाला है. राम भक्त राकेश साहू के इस कार्य के लिए उन्हें जिला प्रशासन के साथ ही कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया है

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
गजब की राम भक्ति

Madhya Pradesh News: पूरा देश इस वक्त राम भक्ति में डूबा हुआ है. वहीं आज हम आपको सतना जिले (Satna District) के ऐसे राम भक्त से मिलवा रहें है जिनके जुनून को देख, जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. बात कर रहे हैं ऐसे इंसान की जिसकी राम भक्ति ने उसे एक अलग पहचान दी है. जी हां छोटा सा भोजनालय चलाने वाले इस शख्स ने 13 साल में एक करोड़ से ज्यादा राम नाम के शब्द उकेर डाले है जिनमें से 84 लाख राम नाम रजिस्टर्ड हैं.

ऐसा राम भक्त नहीं मिलेगा !

आपने भक्ति तो बहुत देखी होगी लेकिन ऐसा भक्त कभी नहीं देखा होगा जिसे राम नाम लिखने का जुनून है. आपने सुना होगा 'राम से बड़ा राम का नाम' इसी को लेकर इस भक्त ने पिछले 13 साल में एक करोड़ बार राम का नाम लिख दिया है. इस भक्त का नाम राकेश साहू है और ये सतना शहर के नवदुर्गा चौक के रहने वाले हैं, ये पेशे से भोजनालय संचालक हैं, लेकिन इस काम से भी समय निकालकर वह राम नाम लेखन में जुट जाते हैं.

84 लाख बार लिख दिया है राम का नाम

राकेश साहू ने साल 2005 में एकादशी के दिन से भगवान राम के नाम की भक्ति शुरू की थी, जिसके बाद साल 2017 तक 12 साल में इन्होंने अलग-अलग पत्रों में 84 लाख बार राम का नाम लिख डाला है. इन्हें अनुमान है कि अब तक इन्होंने एक करोड़ से ज्यादा बार राम का नाम लिख दिया होगा. राम भक्त राकेश साहू के इस कार्य के लिए उन्हें जिला प्रशासन के साथ ही कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया है. राम नाम के शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्होंने कहीं शिवलिंग की आकृति बनाई है तो कहीं स्वास्तिक भी बनाए हैं. अब लोगों के सुझाव पर राकेश साहू गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना चाह रहे हैं.

ये भी पढ़ें Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी को नहीं मिल रही रहने की जगह, कही यह बात

Advertisement

पन्नों को जोड़ने पर डेढ़ किमी होगी लंबाई...

जिन पत्रों पर राम नाम अंकित किया गया है यदि इनको जोड़ें तो इसकी लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर हो जाएगी. 84 लाख राम नाम शब्द लिखने में राकेश ने 8 हजार 6 सौ 52 पेजों का उपयोग किया है. इन सभी पेजों को जोड़कर तैयार किया तो इनकी लंबाई 1428 मीटर निकली, इन कुल पेजों का वजन 65 किलो हैं. राकेश साहू का दावा है कि दुनिया में ऐसा कोई ग्रंथ नहीं है जिसमें 84 लाख शब्द लिखे हों.

ये भी पढ़ें Khargone: सरकार ने नहीं सुनी तो लोगों ने चंदा इकट्ठा कर खुद बना दिया पुल, अब परिक्रमा हुई आसान, ये है पूरा मामला 

Advertisement
Topics mentioned in this article