Ram Mandir: अधोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, जन्मभूमि परिसर में हो रहे हैं अनुष्ठान

Ram Darbar Pran Pratishtha: महंत मिथिलेश नंदिनी शरण ने कहा कि मुख्यमंत्री राजा राम समेत अन्य देवों को प्रतिष्ठित करने आ रहे हैं. यह बहुत ही हर्ष का विषय है. खुशी की बात है कि एक संन्यासी ने प्रदेश के आध्यात्मिक मूल्यों को समझा और ऊर्जावान बना दिया. मंदिर परिसर में समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ram Mandir Ayodhya, Ram Darbar Pran Pratishtha: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा

Ram Darbar Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर परिसर (Ram Mandir) में राम दरबार (Ram Darbar) की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आज होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे. आज श्रीराम जन्मभूमि परिसर (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra) में राजा राम और परकोटे में विराजमान अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होगा. संयोगवश इसी दिन मुख्यमंत्री का 53वां जन्मदिन भी है और वह इस अवसर पर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेंगे. अयोध्या में सरयू नदी के त्रयोदशी जन्मोत्सव की भी धूम है. जानकारी के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा समारोह सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है. इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देव विग्रहों की स्थापना होगी. अयोध्या के संत-महंत इस आयोजन को ऐतिहासिक बता रहे हैं.

संतों का क्या कहना है?

संत समुदाय का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण और अयोध्या के विकास के माध्यम से रामनगरी का खोया हुआ गौरव लौटाया है. पिछले आठ वर्षों में अयोध्या में 32 हजार करोड़ से अधिक विकास परियोजनाओं ने शहर को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दी है. सड़क, रेल, हवाई अड्डा, सौंदर्यीकरण, और पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं ने अयोध्या को विश्व नक्शे पर चमकदार बनाया है. रामकथा पार्क, सरयू तट का सौंदर्यीकरण, और आधुनिक सुविधाओं से युक्त मंदिर परिसर इसकी बानगी हैं. सरयू त्रयोदशी जन्मोत्सव के अवसर पर नदी तट पर विशेष आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. 

Advertisement
प्रशासन ने इस भव्य आयोजन के लिए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने अयोध्या पहुंच रहे हैं. आञ्जनेय सेवा संस्थान के अध्यक्ष पांच जून को एक बार फिर से राजा राम को प्रतिष्ठित करेंगे. तब वशिष्ठ जी ने राजतिलक किया था और अब योगी महाराज प्रभु राम का तिलक करेंगे. 

महंत मिथिलेश नंदिनी शरण ने कहा कि मुख्यमंत्री राजा राम समेत अन्य देवों को प्रतिष्ठित करने आ रहे हैं. यह बहुत ही हर्ष का विषय है. खुशी की बात है कि एक संन्यासी ने प्रदेश के आध्यात्मिक मूल्यों को समझा और ऊर्जावान बना दिया. मंदिर परिसर में समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एक छोटा पंडाल भी सजाया गया है. एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे व मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. एसपी सुरक्षा ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा अभेद्य है. आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से मंदिर की निगरानी की जा रही है. एटीएस, सीआपीएफ, पीएसी समेत सिविल पुलिस के जवानों की टीम तैनात कर दी गई है. 

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: राम लला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, CM योगी करेंगे श्रीगणेश, ये होगा खास

Advertisement

यह भी पढ़ें : PoK में दो साल के अंदर बनेगा राम मंदिर! स्वामी रामभद्राचार्य सुनाएंगे कथा; जगद्गुरु ने इंटरव्यू में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की कैसी है तैयारी? ट्रस्ट का ऐसा है प्लान

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ram Mandir Ayodhya: विष्णु देव सरकार ने किए रामलला के दर्शन, माता शबरी का उपहार दिया, देखिए वीडियो