Rakshabandhan 2025: किन्नरों ने बनाई राखियां, भारत-पाक सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए लेकर जाएंगी महिलाएं 

MP News: कविता किन्नर कहती हैं कि भले ही वे बार्डर पर नहीं जा सकती, लेकिन उनकी बनाई राखी बार्डर पर तैनात सेना के लिए जाएगी. यह सुनकर ही उन्हें खुशी हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rakshabandhan 2025: मध्य प्रदेश के बैतूल में किन्नरों ने राखियां तैयार की हैं. ये राखियां इस बार भारत-पाक सीमा पर तैनात सेना के जवानों की कलाईयों पर बंधेंगी. राष्ट्र रक्षा मिशन की महिलाएं इन राखियों को लेकर बॉर्डर पर तैनात जवानों तक पहुंचेंगी. 

बैतूल नगर के खंजनपुर क्षेत्र में खुशी विला में रहने वाली किन्नरों की प्रमुख शोभा की मौजूदगी में लक्ष्मी, कविता, रुपा, सुमन, दीपा, सरिता, पायल, बबली, मंजू, पूनम और कविता ने बुधवार को तिरंगा राखियां बनाई. यह राखियां देश की भारत पाक सीमा पर तैनात सैनिकों को बांधी जाएगी. किन्नरों ने दो घंटों में सैकड़ों राखियां बनाकर राष्ट्र रक्षा मिशन प्रमुख गौरी बालापुरे पदम और कोषाध्यक्ष जमुना पंडाग्रे को सौंपी.

 कविता किन्नर ने बताया कि उनके लिए यह पहला मौका है जब वे देश के सैनिकों के लिए कुछ कर रही हैं. यह राखियां नहीं उनकी तरफ से उन सैनिकों के लिए दुआएं है जो देश की रक्षा के लिए अपने घर परिवार से दूर रहते हैं. उन्होंने कहा कि बैतूल से हर साल बहनें बार्डर पर जाती हैं यह जानकारी तो उन्हें है.

कविता किन्नर कहती हैं कि भले ही वे बार्डर पर नहीं जा सकती, लेकिन उनकी बनाई राखी बार्डर पर तैनात सेना के लिए जाएगी. यह सुनकर ही उन्हें खुशी हो रही है. 

Advertisement

26 सालों से कर रहे हैं काम

राष्ट्र रक्षा मिशन की गौरी बताती है कि 26 साल पहले कारगिल युद्ध के बाद से उनकी संस्था देश की अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर पहुंचकर रक्षा बंधन मनाती रही हैं. हर बार सेना की हौसलअफजाई के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जाते हैं. इस बार किन्नरों की दुआएं भी वे सेना के लिए साथ लेकर जा रही हैं.

ये भी पढ़ें निकला खजाना ही खजाना...बकरी चरा रहे ग्रामीण को मिला गड़ा हुआ धन, देखने के लिए जुट गई लोगों की भीड़ 

Advertisement

Topics mentioned in this article