MP Politics: राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह बने मजदूर और दिन भर की नाले की खुदाई, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

Dr. Sumer Singh Solanki News: राज्यसभा सांसद अपने जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार सुबह 11 बजे अंबापानी पहुंच चुके थे, जिसके बाद वे दिनभर मजदूरों के साथ भीषण गर्मी में श्रमदान कर पसीना बहाते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dr. Sumer Singh Solanki Birthday News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) के रहने वाले राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी गुरुवार को नाले की खुदाई करते नजर आए. उन्होंने पूरे दिन यहां मजदूरी की. उनके इस कदम की अब खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, उन्होंने एक मई को अपने जन्मदिन को मजदूरों के बीच पहुंचकर मनाया, क्योंकि एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस भी मनाया जाता है. ऐसे में डॉ. सोलंकी ने मजदूरों के साथ श्रमदान कर एक मजदूर की तरह दिनभर काम किया और अपने जन्मदिन को सार्थक रूप दिया.

एक मई को अपने जन्मदिन के अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी शहर के करीब अंबापानी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पहाड़ी झाड़ियों के बीच नाले के किनारे खुदाई की. इस दौरान खुदाई में एक प्राचीन बावड़ी निकली, जो लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी बताई जा रही है. 

Advertisement

खुदाई में निकली वर्षों पुरानी बावड़ी

राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी ने बताया कि उन्हें गांव के पटेल-पुजारा और बुजुर्ग लोगों ने बताया था कि यहां वर्षों पुरानी बावड़ी है, जो विलुप्त हो चुकी है. लिहाजा, अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने यहां पहुंचकर इस बावड़ी को फिर से जीवित करने का निर्णय लिया और ग्रामीणों और मजदूरों के साथ गेती-फावड़ा लेकर खुदाई की. दिनभर की मेहनत के बाद खुदाई के दौरान यहां एक बावड़ी निकली, जिसे देख सभी के चेहरे खिल उठे.

Advertisement

लोगों को दिया कड़ी मेहनत करने के संदेश

राज्यसभा सांसद अपने जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार सुबह 11 बजे अंबापानी पहुंच चुके थे, जिसके बाद वे दिनभर मजदूरों के साथ भीषण गर्मी में श्रमदान कर पसीना बहाते नजर आए. इस दौरान सांसद डॉ. सोलंकी ने अपनी पारंपरिक वेशभुषा में एक मजदूर की तरह श्रमदान किया और सभी को कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया. 

Advertisement

भीमा नायक के नाम से होगा बावड़ी का नामकरण

राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि अंबापानी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भीमा नायक का नाता रहा है. इसलिए यहां खुदाई के दौरान निकली प्राचीन बावड़ी का नामकरण प्राचीन भीमा नायक बावड़ी के नाम से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गांव के बुजुर्गों से पता चला है कि इस बावड़ी से भीमा नायक और ग्रामीण पानी पीते थे. यह बावड़ी लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी है. नाले के किनारे होने से धीरे-धीरे यह बावड़ी जमींदोज हो चुकी थी. अब यहां एक सप्ताह तक लगातार खुदाई की जाएगी, जिससे इसमें फिर से पानी निकल सके. अगर ऐसा होता है, तो ये ग्रामीणों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- MP के इन अस्पतालों में भूलकर भी न कराना इलाज ! जानिए क्यों रद्द हुई 8 अस्पतालों की मान्यता?

जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने भी बहाया पसीना

राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार दोपहर को भाजपा जिलाध्यक्ष अजय यादव, सिलावद मंडल अध्यक्ष अजय यादव, जनपद अध्यक्ष पति पप्पू पटेल, भाजपा नेता मनीष गुप्ता, राम पांडे, महेश भावसार, संजय राठौड़ सहित बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी अंबापानी गांव पहुंचे और राज्यसभा सांसद के साथ गेती-फावड़े से बावड़ी की खुदाई कर श्रमदान किया.  

यह भी पढ़ें- डिप्टी जेलर नाबालिग लड़की को लिफ्ट के बहाने कार में बैठाकर ले गया होटल, भनक लगते ही पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई