विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2025

Raja Murder Case: 'लव ट्रायंगल तक नहीं सीमित, कई पहलुओं पर हो रही जांच...' राजा हत्याकांड पर बोलीं मेघालय की DGP

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या लव ट्रायंगल लगता है, लेकिन यही एकमात्र मकसद नहीं है. दरअसल, संदिग्धों ने विरोधाभासी बयान दिए हैं, ऐसे में मेघालय पुलिस इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

Raja Murder Case: 'लव ट्रायंगल तक नहीं सीमित, कई पहलुओं पर हो रही जांच...' राजा हत्याकांड पर बोलीं मेघालय की DGP

Raja Murder Case Meghalaya DGP statement : राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस की जांच महज लव ट्रायंगल तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस इस मामले के कई अन्य पहलुओं को लेकर जांच कर रही है. यह जानकारी मेघालय की पुलिस महानिदेशक (DGP) इदाशिशा नोंग्रांग ने दी है. DGP ने कहा, 'इस हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस की टीम लव ट्रायंगल को ही एकमात्र मकसद नहीं मानती.

राजा की हत्या के पीछे लव ट्रायंगल मकसद नहीं

डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने कहा कि मुझे अभी भी यह स्वीकार करना मुश्किल लग रहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या लव ट्रायंगल की वजह से हुई है, जो आरोपी ने बताया है. हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी है. यह असामान्य है, क्योंकि शादी के कुछ दिनों के भीतर सोनम अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले.' 

हर पहलुओं की हो रही जांच

उन्होंने आगे कहा कि सतही तौर पर यह हत्या लव ट्रायंगल ही लगता है, लेकिन यही एकमात्र मकसद नहीं है. संदिग्धों ने विरोधाभासी बयान दिए हैं, इसलिए मेघालय पुलिस इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. हम इस हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं. हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं और मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. हमारे पास एक ठोस मामला है.'

हनीमून पर राजा की हत्या, घाटी में मिला शव

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी, जिसके बाद दोनों 21 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे. वो दोनों 23 मई को को पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा में नोंगरियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट किया था, लेकिन कुछ घंटों बाद ही दोनों लापता हो गए थे.  

गाजीपुर में मिली थी सोनम

2 जून को तलाशी में वेइसाडोंग फॉल्स के पास घाटी में राजा की लाश मिली थी. इसके बाद सोनम की तलाश जारी रही. हालांकि सोनम 9 जून को यूपी के गाजीपुर में मिली थी.

सोनम-राज समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोनम ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है और कहा है कि उसने अपने पति की हत्या में शामिल थी. 

राजा-सोनम का मेघालय में ट्रैकिंग करने का वीडियो आया सामने

वहीं इस हत्याकांड मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें राजा और उनकी पत्नी सोनम मेघालय में ट्रैकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 23 मई का बताया जा रहा है, जब दोनों लापता हो गए थे. इतना ही नहीं इस मामले में एक और वीडियो सामने आया, जिसमें तीनों आरोपी राजा और सोनम के आगे चल रहे हैं. 

ये भी पढ़े: Sonam-Raj Clash: पुलिस के किस सवाल पर आपस में भिड़ गए सोनम-राज ! पूछताछ में सामने आया असली मास्टरमाइंड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close