'वो बेकसूर है, उसे फंसाया जा रहा है...' सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा की मां-बहन का दावा

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाह को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब मेघालय पुलिस राजा के साथ चारों आरोपियों को शिलान्ग ले जाने के लिए रवाना हो गई है. हालांकि इस बीच राज की मां और बहन की प्रतिक्रिया आई है. दोनों ने कहा कि राज बेकसूर है, उसे फंसाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sonam Raghuvanshi Arrested: मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें राज सिंह कुशवाहा भी शामिल हैं. राज अपनी दो बहनों और मां के साथ रहता था और पिछले दो सालों से सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था. इस मामले में कुशवाहा की मां ने सरकार से अपने बेटे को निर्दोष साबित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है. राज की बहन ने भी अपने भाई को बेकसूर बताया.

बचपन के दोस्त हैं राज-विक्की 

कथित आरोपी राज कुशवाह की छोटी बहन सुहानी ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि राज कुशवाहा और आरोपी विशाल चौहान उर्फ विक्की बचपन के दोस्त हैं. सुहानी आरोपी विशाल चौहान को भी राखी बांधती है.

'यह सब झूठ है, दोनों निर्दोष हैं....' राज की बहन

सुहानी ने कहा कि मेरे भाई को फंसाने की साजिश है. मैं अपने भाई को जानती हूं वो ऐसा कभी नहीं कर सकता है. मैं विशाल को भी जानती हूं, वो मेरे भाई जैसा है. वो दोनों निर्दोष हैं और वे ऐसा कुछ नहीं कर सकते, यह सब झूठ है.' उन्होंने बताया कि सोनम और राज की बात होती थी, लेकिन काम के सिलसिले में. सोनम फोन लगा कर भाई से पूछती थी कि कब आओगे ऑफिस. बहुत काम बचा है... जल्दी आओ.

छोटी बहन ने ये भी बताया कि परसों शाम 6 बजे राज कुशवाहा विशाल चौहान के घर गया था. उसके बाद वो घर नहीं आया. 

Advertisement

पुलिस झूठ बोल रही- राज की मां

इधर, राज कुशवाहा की मां ने बताया, 'मेरा बेटा निर्दोष है, पुलिस उसे ले गई. पुलिस झूठ बोल रही है और उन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. मेरा बेटा ऐसा कभी नहीं कर सकता. उस पर अपनी बहनों की जिम्मेदारी है. वो बहुत मेहनत करता था. मुझे इस बात पर विश्वास नहीं है.'

बता दें कि राज के परिवार में उसकी मां और उसकी तीन बहनें हैं. वहीं राज के पिता का निधन कोविड-19 महामारी के दौरान हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़े: Sonam Raghuvanshi LIVE Updates: रो-रो कर बोली राज की बहन- 'मेरा भाई बेकसूर है, उसे बचा लो...'

Topics mentioned in this article