Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के खिलाफ मेघालय पुलिस को मिला एक और सबूत, जानिए क्या खुलासा हुआ?

Raja Raghuvanshi Murder Case, Sonam Raghuvanshi: राजा की हत्या के बाद सोनम लापता हो गई थी. हालांकि, बाद में राजा की लाश मिलने के बाद सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया. इसके बाद मेघालय पुलिस ने सोनम को अपनी हिरासत में लिया. सोनम के अलावा इस हत्याकांड में चार अन्य आरोपी भी पकड़े गए, जिनमें राज कुशवाह भी शामिल है. अब मेघालय पुलिस ने नया खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस को मिला सोनम के खिलाफ एक और सबूत

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मेघालय पुलिस की जांच राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे सोनम की साजिश की ओर इशारा कर रही है. इस बीच नया खुलासा हुआ है कि सोनम अपने पति राजा के साथ डबल डेकर ब्रिज घूमकर आई थी, जहां दोनों ने साथ में 4,000 सीढ़ियों को पार किया. अहम ये है कि इस ब्रिज पर घूमने के लिए रजिस्टर पर एंट्री करनी होती है, जिसमें सोनम का नाम नहीं था.

ऐसे हुआ खुलासा

मेघालय पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि 22 मई को सोनम पति राजा के साथ 4,000 सीढ़ियां पारकर डबल डेकर ब्रिज गई थी. डबल डेकर ब्रिज जाने के लिए रजिस्टर में एंट्री करनी पड़ती है, जहां प्रति व्यक्ति 50 रुपए देने होते हैं. उसके बाद ही आप डबल डेकर ब्रिज पर जा सकते हैं. सोनम से पूछताछ में सामने आया है कि उसने 22 मई को इस रजिस्टर में एंट्री ही नहीं की.

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि राजा और सोनम के उस ब्रिज पर घूमने के समय अन्य आरोपी भी वहां गए थे. सोनम की तरह उन आरोपियों ने भी रजिस्टर में एंट्री नहीं की थी. इससे संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सोनम अपने पीछे कोई सबूत नहीं छोड़ना चाह रही थी और इसीलिए उसने रजिस्टर में एंट्री नहीं की.

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी का शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा के रियात अर्लियांग में वेई सवाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई में मिला था. राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा-चेरापूंजी इलाके में हनीमून टूर पर गया था.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 25th Installment: लाडली बहनों को जबलपुर से सौगात, CM मोहन यादव ने क्या कहा जानिए

Advertisement

इंदौर को 'कलंक' न कहें : भार्गव

वहीं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि घटना दुःखद है लेकिन किसी एक घटना से शहर की संस्कृति की तुलना नहीं की जा सकती है. राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर इंदौर शहर को "कलंक" कहलाने वाले बयानों पर आपत्ति जताई. पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि “घटना अत्यंत दुःखद है, लेकिन किसी एक घटना के आधार पर इंदौर जैसे शहर की सांस्कृतिक पहचान और मूल्यों पर प्रश्नचिह्न नहीं लगाया जा सकता. इंदौर देश का स्वच्छता में अग्रणी और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध शहर है.”

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोनम की वजह से राजा रघुवंशी हत्याकांड को इन्दौर पर बडा कलंक लगने का बयान दिया था. दोनों नेताओ का मानना था की संस्कार की कमी से इन्दौर बदनाम हो गया.

इन्दौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान भार्गव ने पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष को लेकर दिये बयान पर  पलटवार भी किया. पुष्यमित्र भार्गव का कहना था की वर्ष 2014 से पहले भ्रष्टाचार, कालाधन और बेरोजगार का देश में बोल बाला था. आज कांग्रेस को प्रश्न करने का अधिकार भी नहीं है. 2014 के बाद जनता कांग्रेस के हर झूठ पर होने वाले हर चुनाव में कांग्रेस को घर बैठाया है. ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेताओं सहित महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के वीडियो गेम वाले बयान पर पुष्यमित्र भार्गव ने जमकर निशाना साधा. पुष्यमित्र का कहना था कांग्रेस वही बात कहती है जो चीन और पाकिस्तान कहता है. देश की सेना और देशवासियों का मनोबल कांग्रेस गिराती है.

Advertisement

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा और राज की मां का आमना-सामना; सोनम को लेकर खुले कई 'राज', जानिए यहां

राजा की हत्या के बाद सोनम लापता हो गई थी. हालांकि, बाद में राजा की लाश मिलने के बाद सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया. इसके बाद मेघालय पुलिस ने सोनम को अपनी हिरासत में लिया. सोनम के अलावा इस हत्याकांड में चार अन्य आरोपी भी पकड़े गए, जिनमें राज कुशवाह भी शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में बड़ा करिश्मा, 200 से ज्यादा की मौतों के बीच जिंदा मिले 2 यात्री

यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसा; एयर इंडिया प्लेन क्रैश में 240 लोगों की मौत, दो यात्री बचे

यह भी पढ़ें : Raja Murder Case: आखिरकार टूट गई सोनम; SIT की पूछताछ में हत्या की आरोपी ने कबूला अपना जुर्म