राजा के परिवार की तैयारी, सोनम-राज का नार्को टेस्ट कराने के लिए हायर किए 3 वकील; शिलॉन्ग HC में करेंगे अपील

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है, जहां राजा के परिवार ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की मांग की है. राजा के परिजनों का आरोप है कि हत्या की जांच अभी तक अधूरी है और नार्को टेस्ट से सच सामने आ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज कुशवाह और राजा रघुवंशी.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और राज कुशवाह (Raj Kushwaha) के नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने की तैयारी कर ली है. वह शिलॉन्ग हाईकोर्ट में इसके लिए अपील करेंगे. उन्होंने तीन वकील हायर किए हैं. अगल शिलॉन्ग हाईकोर्ट भी उनकी याचिका स्वीकार नहीं करता है तो वह राजा का परिवार सुप्रीम कोर्ट भी जा सकता है. परिवार सोनम के परिवार का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहा है.

राजा के परिजनों का कहना है कि हत्या की जांच अभी अधूरी है. सोनम ने अपने पति की हत्या क्यों की, यह अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है. साथ ही उनका कहना है कि अभी भी राज और सोनम कई बातें छिपा रहे हैं.

Advertisement

हत्याकांड में 8 आरोपी गिरफ्तार

राजा रघुवंशी के हत्या के केस में शिलॉन्ग पुलिस जांच कर रही है. हत्याकांड में अभी तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें पांच आरोपी हत्या में शामिल थे. इनमें दो आरोपी मास्टरमाइंट हैं. एक राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और दूसरा राज कुशवाह है, जो सोनम का प्रेमी है. वहीं, शिलॉन्ग में राजा की हत्या करने में सोनम के साथ आनंद, आकाश और विशाल मौजूद था. फिर बाद में तीन आरोपी शिलोम जेम्स, बलबीर और लोकेंद्र गिरफ्तार हुए थे.

Advertisement

मेघालय में हनीमून पर की हत्या (Honeymoon Murder in Meghalaya)

सोनम पति राजा रघुवंशी के साथ 11 मई को शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय पहुंची थी. 22 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद 23 मई को घूमने के दौरान राजा की हत्या कर दी. हत्या आनंद, आकाश और विशान ने की. सोनम ने उनका साथ दिया और शव पहाड़ों की गहरी खाई में फेंक दिया. फिर सोनम (Sonam Raghuvanshi) फरार हो गई. 2 जून को राजा का शव मिला. फिर सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली. फिर हत्या की परतें खुल गईं.सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह (21) के साथ राजा की हत्या का प्लान बनाया था. अपनी योजना के अनुसार ही वह राजा को हनीमून के लिए मेघालय ले गई थी. उधर राज ने भी अपने तीन दोस्तों आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को राजा की हत्या के लिए भेज दिया था. सोनम की भी इनसे बात जारी थी. फिर सभी आरोपियों की गिरफ्तार हो गई और पूरा पर्दाफाश हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी के भाई पर एक महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- गर्भवती करके छोड़ा, अब बेटा खरीदने की फिराक में परिवार